नहीं चला मेसी का जादू, ब्राजील फाइनल में

Last Updated 04 Jul 2019 03:57:50 AM IST

फुटबॉल जगत की दो दिग्गज टीमों ब्राजील और अर्जेंटीना के बीच कोपा अमेरिका कप फुटबॉल टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में मेजबान ब्राजील ने 2-0 से बाजी मारते हुए टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में जगह बना ली।


मैच का दृश्य।

गैब्रियल जीसस और रॉबटरे फिरमिनो के गोलों से ब्राजील ने यह मुकाबला जीता। अज्रेटीना के पास भी गोल करने के दो सुनहरे मौके थे लेकिन सर्जियो एग्वेरो और लियोनल मेसी अपने शॉट पोस्ट पर मार बैठे। मिनेरो स्टेडियम में 56000 दर्शकों की मौजूदगी में ब्राजील ने 19वें मिनट में बढ़त बना ली जब जीसस ने राइट बैक दानी एल्वेस से मिले पास पर टूर्नामेंट का अपना पहला गोल करते हुए ब्राजील को आगे कर दिया। फिरमिनो ने जीसस के सहयोग से 71वें मिनट में टीम का दूसरा गोल दागा।

ब्राजील का खिताब के लिए गत चैंपियन चिली और पेरु के बीच दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से रविवार को मुकाबला होगा। ब्राजील अब नौंवीं बार यह खिताब जीतने से एक कदम दूर रह गया है। ब्राजील ने आखिरी बार यह खिताब 2007 में जीता था।
मेजबान ब्राजील ने यह टूर्नामेंट 1919, 1922, 1949, 1989, 1997, 1999, 2004, 2007 में जीता है। ब्राजील ने चार बार 1919,1922, 1949 और 1989 में इस टूर्नामेंट की मेजबानी की थी और खिताब जीतने में सफल रहा था और वह पांचवीं बार अपनी मेजबानी में खिताब जीतने से एक कदम दूर है। ब्राजील का 2007 के कोपा अमेरिका फाइनल में अज्रेटीना को 3-0 से हराने के बाद किसी बड़े टूर्नामेंट में अज्रेटीना के साथ यह पहला मुकाबला था।

 

वार्ता
बेलो होरिजोंटे


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment