रग्बी में भारत ने रचा इतिहास, सिंगापुर को हरा जीता कांस्य पदक

Last Updated 23 Jun 2019 07:06:08 AM IST

भारत ने रग्बी-15 में न पहली केवल बार जीत हासिल कर इतिहास रच दिया बल्कि इसने महिला वर्ग में कांस्य पदक भी जीत लिया।


एशियाई रग्बी-15 चैंपियनशिप के मैच में खेलती भारतीय महिला खिलाड़ी।

फिलीपींस के  मनीला में आयोजित एशियाई महिला चैंपियनशिप में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। डिवीजन एक के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत को हालांकि मेजबान फिलीपींस के खिलाफ 27-32 से हार का सामना करना पड़ा लेकिन बाद में हुए कांस्य पदक के मुकाबले में भारत ने सिंगापुर को 21-19 से पराजित कर पदक अपने नाम कर लिया।

यह पहला मौका है जब भारतीय महिलाओं ने रग्बी-15 के मुकाबले में कोई मैच जीता और साथ ही कांस्य पदक भी हासिल किया।

भारतीय टीम में बिहार की दो खिलाड़ी ेता शाही और स्वीटी कुमार शामिल थीं। फिलीपींस के खिलाफ स्वीटी ने 10 स्कोर किया। जबकि  सिंगापुर के खिलाफ भी उन्होंने 10 स्कोर किये। दोनों खिलाड़ियों और भारतीय टीम की इस उपलब्धि पर रग्बी एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष राहुल सिंह और सचिव पंकज कुमार ज्योति तथा कोषाध्यक्ष कुमार सिद्धार्थ ने खुशी का इजहार किया।

 

सहारा न्यूज ब्यूरो
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment