FIH series finals: उरूग्वे से मुकाबला करने उतरेगी भारतीय महिला हॉकी टीम

Last Updated 14 Jun 2019 04:33:02 PM IST

रानी रामपाल की अगुवाई वाली भारतीय महिला हॉकी टीम शनिवार से यहां शुरू होने वाले एफआईएच महिला सीरीज फाइनल्स में शीर्ष पर रहकर तोक्यो ओलंपिक के क्वालीफिकेशन दौर में जगह बनाने की कोशिश करेगी और अपने इस अभियान में उसका पहला मुकाबला उरूग्वे से होगा।


फाइल फोटो

विश्व में नौवें नंबर की भारतीय टीम पूल ए में इसके बाद पोलैंड और फिजी का सामना करेगी।          

इस टूर्नामेंट में शीर्ष पर रहने वाली दो टीमें इस साल के आखिर में होने वाले ओलंपिक क्वालीफायर में जगह बनाएंगी।          

भारतीय टीम के मुख्य कोच सोर्ड मारिन ने कहा, ‘‘इस सवाल का हमारा मुख्य लक्ष्य तोक्यो ओलंपिक 2020 के लिये क्वालीफाई करना है और खिलाड़ी इस चुनौती के लिये तैयार हैं। ’’उन्होंने कहा, ‘‘हमारी टीम अब अनुभवी है और खिलाड़ी इस टूर्नामेंट के महत्व को जानती हैं जिसमें विजेता टीम को 500 रैंिकग अंक मिलेंगे जिससे अगले दौर के क्वालीफिकेशन में उन्हें घरेलू परिस्थितियों में खेलने का फायदा मिलेगा। ’’         

भारत ने इस टूर्नामेंट की अच्छी तैयारियां की है। उसने अभ्यास मैच में स्थानीय क्लब को 4-1 से हराया और फिर जापान पर 2-1 से जीत दर्ज की। जापान को चिली, रूस और मैक्सिको के साथ ग्रुप बी में रखा गया है।          

भारत पहले मैच के बाद रविवार को पोलैंड और मंगलवार को फिजी से भिड़ेगा।

भाषा
हिरोशिमा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment