जल्दी ही होगी राष्ट्रीय फुटबाल कोच की घोषणा: एफआईएफएफ अध्यक्ष

Last Updated 08 Apr 2019 03:08:51 PM IST

अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि राष्ट्रीय फुटबाल कोच की नियुक्ति जल्दी की जायेगी और मानदंडों पर खरे उतरने पर किसी बड़े नाम पर भी मुहर लगाई जा सकती है ।


अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल (फाइल फोटो)

एफआईएफएफ को इस पद के लिये 250 से अधिक आवेदन मिले हैं। एएफसी एशियाई कप में भारतीय टीम के नाकआउट चरण में नहीं पहुंच पाने के बाद स्टीफन कोंस्टेंटाइन ने इस्तीफा दे दिया था। उसके बाद से यह पद रिक्त पड़ा है।    

सूत्रों के अनुसार 250 में से 35 उम्मीदवार यूरोप या अन्य देशों में जाने पहचाने कोच हैं।    

पटेल ने प्रेस ट्रस्ट से कहा, ‘‘यदि उम्मीदवार मानदंडों पर खराब उतरता है और योग्य है तो हम बड़े नाम पर भी मुहर लगा सकते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘नियुक्ति जल्दी ही की जायेगी। संभवत:
इस महीने के आखिर तक।’’      

भारतीय टीम के कोच के पद के लिये इटली के जियोवान्नी डि बियासी, स्वीडन के हकान एरिक्सन, फ्रांच के रेमंड डोमेनेक और इंग्लैंड के सैम अलार्डिस के नाम की भी अटकलें लगाई जा रही है।

आवेदन की अंतिम तिथि 29 मार्च थी। 

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment