महिला विश्व मुक्केबाजी : सोनिया व पिंकी प्री क्वार्टरफाइनल में, सिमरन भी जीतीं

Last Updated 18 Nov 2018 02:47:40 AM IST

भारत की सोनिया और रानी पिंकी ने आईजी स्टेडियम स्थित केडी जाधव हाल में चल रही आईबा महिला विश्व मुक्केबाजी प्रतियोगिता में शनिवार को अपने-अपने मुकाबले जीतकर प्री क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया।


आईबा महिला विश्व मुक्केबाजी प्रतियोगिता के दौरान भारत की बॉक्सर सिमरन कौर (ब्लू) एवं अमेरिका की अमेलिया मूर (लाल)।

जबकि सिमरनजीत कौर ने अपने पहले दौर का मुकाबला जीत लिया।

सोनिया और पिंकी को अपने वजन वर्ग के पहले राउंड में बाई मिली थी और इस जीत के साथ उन्होंने राउंड-16 में प्रवेश कर लिया। 22 वर्षीय सोनिया ने 54-57 फेदरवेट वर्ग में मोरक्को की तोजानी दोआ को 5-0 से हराकर विजयी शुरुआत की जबकि पिंकी रानी ने अर्मेनिया की ग्रिगोरयन अनुष को 48-51 किग्रा फ्लाईवेट वर्ग में 4-1 से हरा दिया।

सिमरन को पहले दौर में बाई नहीं मिली थी और पहले दौर में उन्होंने अमेरिका की अमेलिया मूर को 64 किग्रालाइट वेलटरवेट वर्ग में 4-1 से पराजित किया।

हरियाणा की सोनिया ने यह मुकाबला 29-28, 30-27, 30-27, 30-27, 30-27 से जीता। पिंकी ने अपना मुकाबला 30-27, 30-27, 30-27, 27-30, 30-27 से जीता। सोनिया का अगले दौर में सामना बुल्गारिया की सात्नीमीर पेट्रोवा से होगा जबकि पिंकी का अगला मुकाबला 19 नवम्बर को इंग्लैंड की एलिस लिली से होगा।

पंजाब के लुधियाना की सिमरन ने अपना मुकाबला 29-28, 30-27, 30-27, 29-28, 28-29 से जीता। सोनिया और दोआ के बीच हालांकि अंकों में काफी फासला दिखाई दे रहा है लेकिन मुकाबला जबरदस्त था और दोआ ने सोनिया को कड़ी चुनौती दी।

भारतीय मुक्केबा ने यह मुकाबला रणनीतिक अंदा में लड़ा। उन्होंने भांप लिया था कि जब भी वह दोआ के नादीक जाती हैं तो विपक्षी मुक्केबाज उनपर प्रहार करने में कामयाब हो जाती हैं।

वार्ता
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment