पंकज आडवाणी के नेतृत्व में भारत ने पाकिस्तान को हराकर स्नूकर टीम विश्व कप जीता

Last Updated 03 Mar 2018 12:56:10 PM IST

पंकज आडवाणी और मनन चंद्रा की भारतीय जोडी ने पिछडने के बाद वापसी करते हुए आज फाइनल में पाकिस्तान को हराकर पहले आईबीएसएफ स्नूकर टीम विश्व कप का खिताब जीत लिया.


पाक को हरा भारत ने जीता स्नूकर टीम विश्व कप

कल रात हुए बेस्ट आफ फाइव फाइनल में 0-2 से पिछडने के बाद भारत तीसरे प्रेम में भी 0-30 से पीछे था.
 
चंद्रा ने इसके बाद 39 के ब्रेक के साथ भारत को वापसी दिलाई और फिर आडवाणी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रेम भारत की झोली में डाल दिया.
 
चौथे प्रेम में बाबर मसीह के खिलाफ 1-20 से पिछडते हुए आडवणी मुश्किल में थे लेकिन इसके बाद उन्होंने 69 के शानदार ब्रेक के साथ भारत को 2-2 से बराबरी दिला दी.
 
चंद्रा और मोहम्मद आसिफ के बीच पांचवें और निर्णायक प्रेम में काफी उतार चढाव देखने को मिला लेकिन भारतीय खिलाडी ने अहम मौके पर धैर्य बरकरार रखते हुए जीत दर्ज की.


 
फाइनल में भारत की शुरुआत खराब रही. बाबर ने पहले प्रेम में चंद्रा को आसानी से 73-24 से हराया जबकि आसिफ ने आडवाणी को कडे मुकाबले में 61-56 से हराकर पाकिस्तान को 2-0 की बढत दिलाई.
 
युगल मैच में आडवाणी और चंद्रा ने 72-47 की जीत से वापसी की और फिर अगले दो एकल प्रेम भी जीतकर खिताब जीत लिया.
 
इस जीत के साथ आडवाणी के विश्व खिताब की संख्या 19 हो गई है.
 

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment