फुटबाल : नेमार के पांव की होगी सर्जरी

Last Updated 01 Mar 2018 03:47:02 PM IST

फ्रेंच क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) के स्टार फारवर्ड नेमार इस सप्ताह ब्राजील में अपने दाएं पांव की सर्जरी कराएंगे.


नेमार के पांव की होगी सर्जरी (फाइल फोटो)

क्लब ने यह जानकारी दी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, मार्सिले के खिलाफ रविवार को फ्रेंच लीग के एक मैच दौरान नेमार के दाएं पांव में चोट लग गई थी.

पीएसजी ने पहले सर्जरी की संभावना को नकार दिया था लेकिन क्लब ने कहा कि जांच के दौरान यह पता चला कि नेमार के पांव की सर्जरी ही एकमात्र रास्ता है.

क्लब ने एक बायन में कहा, "तीन दिनों तक चली शुरुआती जांच के बाद पीएसजी और ब्राजील के राष्ट्रीय फुटबाल टीम के चिकित्सकों ने यह निर्णय लिया."

बयान में कहा गया, "नेमार की सहमति के साथ यह निर्णय लिया गया कि वह इस सप्ताह के अंत में ब्राजील में सर्जरी कराएंगे."

पीएसजी ने कहा कि ब्राजील की फुटबला टीम के चिकित्सक रोर्दिगो लासमार क्लब के चिकित्सक जेरार्ड साइलांत के साथ मिलकर यह आपरेशन करेंगे.



नेमार कितने दिनों तक मैदान से बाहर रहेंगे, इसकी जानकारी नहीं दी गई लेकिन उनके पिता नेमार सीनियर ने मंगलवार को कहा कि उनका बेटा करीब तीन आठ सप्ताह तक मैदान से बाहर रहेगा.

इस सर्जरी की वजह से नेमार अगले सप्ताह यूएफा चैंपियंस लीग रियल मेड्रिड के खिलाफ होने वाले प्री-क्वार्टरफाइनल के दूसरे दौर के मुकाबला में भी नहीं खेलेंगे.

गत विजेता रियल मेड्रिड ने पहले दौर के मुकाबले में 3-1 से जीत दर्ज की थी.

'नेमार के बगैर भी जीत हासिल करेगा पीएसजी'

फ्रेंच लीग क्लब पेरिस सेंट जर्मेन के चेयरमैन और मुख्य कार्यकारी अधिकारी नासेर अल-खलीफी ने कहा कि फेंच क्लब चैम्पियंस लीग अंतिम-16 के दूसरे दौर में नेमार के बगैर भी रियल मेड्रिड को मात दे सकता है. एक वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, नेमार के पैर में चोट लगी है और इस कारण वह इस मैच के लिए टीम के साथ शामिल नहीं हो पाएंगे.

अपनी इस टिप्पणी को स्पष्ट करते हुए खलीफी ने कहा, "आप हमेशा विवादों पर नजर बनाए रखते हो. हम काफी मजबूत हैं. मैं नेमार के पिता का शुक्रगुजार हूं, जो हमारे साथ दूसरे चरण के मैच में भी बने रहना चाहते हैं. हम एक परिवार हैं."

नेमार के न होने पर टीम के मैच के बारे में खलीफी ने कहा, "हम विश्वास रखते हैं कि हम रियल को हरा देंगे. हमारे पास एक ऐसी टीम है, जो स्पेनिश क्लब को मात दे सकती है. यह एक अहम मैच है और हमारी टीम के खिलाड़ी बेहतरीन हैं. हर कोई तैयार है और सबसे अहम चीज यह है कि वे खेलना चाहते हैं."

पीएसजी ने बुधवार को एक जानकारी में कहा था कि ब्राजील के स्टार खिलाड़ी नेमार की चोट की सर्जरी होगी. इसके लिए वह अपने घर जाएंगे.

उल्लेखनीय है कि चैम्पियंस लीग अंतिम-16 के पहले दौर में पीएसजी ने रियल को 3-1 से हराया था.

 

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment