कोरिया दौरे के लिये भारतीय महिला हाकी टीम की कमान रानी को

Last Updated 23 Feb 2018 12:37:33 PM IST

अनुभवी स्ट्राइकर रानी रामपाल कोरिया के खिलाफ सत्र की शुरूआती श्रृंखला के लिये 20 सदस्यीय भारतीय महिला हाकी टीम की कप्तान होंगी


कोरिया दौरा: महिला हाकी टीम की कमान रानी को

 भारतीय टीम तीन से 12 मार्च तक कोरिया के खिलाफ पांच मैच खेलेगी.
 
फार्वड पूनम रानी फिट होकर टीम में लौटी है. डिफेंडर सुनीता लाकडा को उपकप्तान बनाया गया है. गोलकीपर सविता को इस दौरे के लिये आराम दिया गया है. गोलकीपिंग की जिम्मेदारी रजनी ई और नयी खिलाडी स्वाति पर होगी.
 
डिफेंस में अनुभवी दीपिका, सुमन देवी , दीप ग्रेस इक्का, सुशीला चानू और गुरजीत कौर हैं. वहीं मिडफील्ड का जिम्मा मोनिका, नमिता टोप्पो, निक्की प्रधान, नेहा गोयल, उदिता और लिलिमामिंज पर होगा. रानी, वंदना कटारिया, लालरेमसियामी, नवजोत कौर, नवनीत कौर और पूनम फार्वड पंक्ति संभालेंगे.
 
पिछले साल नवंबर में चीन को हराकर एशिया कप जीतने के बाद भारतीय टीम का यह पहला टूर्नामेंट है.


 
मुख्य कोच हरेंद्र सिंह ने कहा, ‘‘सत्र के पहले टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन बहुत जरूरी है. इससे लय मिलती है. कोरिया दौरे से पता चलेगा कि राष्ट्रमंडल खेलों से पहले हमें कहां सुधार करने की जरूरत है.’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास युवा और अनुभवी खिलाड़ियों से सजी टीम है. ये लडकियां जबर्दस्त फिट हैं और यो यो टेस्ट में अच्छा स्कोर कर रही है.इनमें से अधिकांश ने रांची में राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में अच्छा प्रदर्शन किया था और उम्मीद है कि यह लय कायम रहेगी.’’
 
टीम :
गोलकीपर : रजनी इतिमारपू, स्वाति
डिफेंडर : दीपिका, सुनीता लाकडा, दीप ग्रेस इक्का, सुमन देवी, गुरजीत कौर, सुशीला चानू
मिडफील्ड : मोनिका, नमिता टोप्पो, निक्की प्रधान, नेहा गोयल, लिलिमामिंज, उदिता
फार्वड : रानी  कप्तानी , वंदना कटारिया, लालरेमसियामी, नवजोत कौर, नवनीत कौर, पूनम रानी.

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment