जिमनास्टिक्स विश्व कप : पदक जीतने वाली पहली भारतीय बनीं

Last Updated 25 Feb 2018 02:46:42 AM IST

हैदराबाद की अरुणा बी रेड्डी ने शनिवार को इतिहास रच दिया, वह जिमनास्टिक्स विश्व कप में व्यक्तिगत पदक जीतने वाली पहली भारतीय जिमनास्ट बन गई.


मेलबर्न : महिला वोल्ट स्पर्धा में 13.649 का स्कोर कर अरुणा (चित्र में एकदम दाएं) ने कांस्य पदक जीता.

उन्होंने यहां महिलाओं की वाल्ट स्पर्धा में कांस्य पदक अपने नाम किया. 22 साल की इस जिमनास्ट ने यहां हिसेन्से एरीना में 13.649 अंक से कांस्य पदक जीता.
 स्लोवानिया की टीजासा किसेल्फ ने 13.800 अंक के स्कोर से स्वर्ण पदक जबकि आस्ट्रेलिया की एमिली वाइटहेड ने 13.699 अंक से रजत पदक हासिल किया. फाइनल दौर में पहुंची एक अन्य भारतीय प्रणति नायक 13.416 अंक से छठे स्थान पर रहीं. जिमनास्टिक्स में एक साल में कई विश्व कप प्रतियोगितायें होती हैं और वे विश्व चैम्पियनशिप के बाद दूसरे दज्रे पर मानी जाती हैं. यह अरुणा का पहला अंतरराष्ट्रीय पदक है, हालांकि वह 2013 विश्व आर्टिस्टिक जिमनास्टिक्स चैम्पियनिशप, 2014 राष्ट्रमंडल खेलों और 2014 एशिया खेलों और 2017 एशियाई चैम्पियनशिप में भाग ले चुकी हैं. 

इस उपलब्धि से पूर्व उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2017 एशियाई चैम्पियनशिप की वाल्ट स्पर्धा में छठा स्थान था. अन्य सभी अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में वह क्वालीफिकेशन चरण से आगे नहीं जा सकी थीं. अरुणा कल होने वाले फ्लोर स्पर्धा के फाइनल राउंड में पहुंच गई हैं.
 अन्य स्पर्धाओं में राकेश पात्रा पुरूषंिरग स्पर्धा में चौथे स्थान पर रहे, वह कल पैरलल बार स्पर्धा के फाइनल राउंड में भी शामिल हैं. वर्ष 2010 दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों और 2014 एशियाई खेलों के कांस्य पदकधारी आशीष कुमार कल पुरुष वाल्ट स्पर्धा के फाइनल दौर में होंगे.   

मेलबर्न : महिला वोल्ट स्पर्धा में 13.649 का स्कोर कर अरुणा (चित्र में एकदम दाएं) ने कांस्य पदक जीता

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment