रोजर फेडरर ने रचा इतिहास: आठ खिताब जीतने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने

Last Updated 17 Jul 2017 12:13:20 PM IST

ग्रास कोर्ट के बादशाह स्विट्जरलैंड के 35 वर्षीय रोजर फेडरर विम्बलडन में आठ खिताब जीतने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने.


रोजर फेडरर ने रचा इतिहास

ग्रास कोर्ट के बादशाह स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने करिश्माई प्रदर्शन करते हुए क्रोएशिया के मारिन सिलिच को रविवार को 6-3, 6-1, 6-4 से ध्वस्त कर रिकॉर्ड आठवीं बार विम्बलडन टेनिस चैंपियनशिप का पुरुष एकल खिताब जीतकर नया इतिहास रच दिया.

35 वर्षीय फेडरर विम्बलडन को आठ बार जीतने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए. 11वीं बार विम्बलडन टेनिस चैंपियनशिप का पुरुष एकल फाइनल खेल रहे तीसरी सीड फेडरर ने सातवीं सीड सिलिच को एक घंटे 41 मिनट में मात दे दी.

फेडरर ने अपने आठवें विम्बलडन खिताब के साथ ब्रिटेन के विलियम रेनशॉ और अमेरिका के पीट सम्प्रास को पीछे छोड़ दिया. रेनशॉ ने 1968 में ओपन युग शुरू होने से पहले सात बार यह खिताब जीता था जबकि सम्प्रास ने ओपन युग में सात बार यह खिताब अपने नाम किया था. अब फेडरर इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों से आगे निकल गए हैं. फेडरर का यह 19वां ग्रैंड स्लैम खिताब भी है. उन्होंने इस साल के शुरू में आस्ट्रेलियन ओपन का खिताब भी जीता था.

स्विस मास्टर ने विम्बलडन की तैयारी के लिए इस साल खुद को फ्रेंच ओपन सहित पूरे क्ले कोर्ट सा से दूर रखा था. उनका यह फैसला सही साबित हुआ और उन्होंने अपना 19वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीत लिया.


पहली बार विम्बलडन चैंपियनशिप का खिताबी मुक़ाबला खेल रहे सिलिच अपना दूसरा ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने से कोसों दूर रह गए. वर्ष 2014 में यूएस ओपन चैंपियन रहे सिलिच के पास फेडरर के मास्टर क्लास का कोई जवाब नहीं था.

35 वर्ष की उम्र में ओपन युग में विम्बलडन के दूसरे सबसे उम्रदराज फाइनलिस्ट बने फेडरर ने सिलिच के खिलाफ अपना कॅरियर रिकॉर्ड 7-1 का कर लिया है. वह आधुनिक युग में विम्बडलन के सबसे उम्रदराज विजेता हैं. उन्होंने आर्थर ऐश के रिकार्ड को तोड़ा जो 1976 में खिताबी जीत के दौरान लगभग 32 साल के थे.

फेडरर के ग्रैंड स्लैम खिताब - 19
आस्ट्रेलियन ओपन 5
2004, 2006, 2007, 2010, 2017
फ्रेंच ओपन 1
(2009)
विम्बलडन 8
 2003, 2004, 2005, 2006, 2007, 2009, 2012, 2017
यूएस ओपन 5
2004, 2005, 2006, 2007, 2008

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment