साढ़े चार माह की गर्भवती होने के बावजूद विंबलडन में खेली मैंडी मिनेला

Last Updated 04 Jul 2017 05:20:57 PM IST

लग्जमबर्ग की मैंडी मिनेला साढ़े चार माह की गर्भवती होने के बावजूद विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के महिला एकल वर्ग में खेली.


मैंडी मिनेला गर्भवती होने के बावजूद विंबलडन में खेली (फाइल फोटो)

मिनेला के गर्भवती होने का खुलासा आज हुआ जिसके बाद वह सेरेना विलियम्स और विक्टोरिया आजरेंका जैसी खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गई जो या तो जल्द ही मां बनने वाली हैं या हाल में मां बनी हैं.

मिनेला को पहले दौर में इटली की फ्रांसेस्का शियावोन के हाथों 1-6, 1-6 से शिकस्त का सामना करना पड़ा लेकिन इस दौरान उनके ढीले ढाले कपड़ों ने सबका ध्यान खींचा.



मिनेला ने संवाददाताओं से कहा, इस सत्र में विंबलडन मेरा अंतिम टूर्नामेंट है.  

मिनेला लातविया की अनास्तासिजा सेवास्तोवा के साथ महिला युगल में भी हिस्सा लेंगी.

एएफपी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment