प्रणय ने चेन लोंग को हराया, श्रीकांत भी सेमीफाइनल में पहुंचे

Last Updated 16 Jun 2017 06:05:33 PM IST

भारतीय शटलर एच एस प्रणय ने अपनी शानदार फार्म जारी रखते हुए विश्व और ओलंपिक चैम्पियन चेन लोंग को हराकर उलटफेर करते हुए इंडोनेशिया सुपर सीरीज प्रीमियर के सेमीफाइनल में प्रवेश किया जबकि किदाम्बी श्रीकांत भी अंतिम चार में पहुंचने में सफल रहे.


एच एस प्रणय ने ओलंपिक चैम्पियन चेन लोंग को हराया (फाइल फोटो)

प्रणय ने एक दिन पहले ओलंपिक रजत पदकधारी और दुनिया के नंबर एक ली चोंग वेई को शिकस्त दी थी, उन्होंने फिर शानदार खेल दिखाते हुए आठवें वरीय चीनी खिलाड़ी को एक घंटे 15 मिनट चले पुरूष एकल मैच में 21-18, 16-21, 21-19 से हराया.

दुनिया के 25वें नंबर के खिलाड़ी प्रणय क्वलीफायर के जरिये इसमें पहुंचे, उन्होंने इस चीनी खिलाड़ी को पिछली तीन भिड़ंत में कभी नहीं हराया था लेकिन इस मुकाबले में उन्होंने हवा के बावजूद काफी अच्छा नियत्रंण किया और इस सुपर सीरीज टूर्नामेंट में पहली बार सेमीफाइनल में प्रवेश किया.



वहीं हमवतन श्रीकांत ने चीनी ताइपे के जु वेई वांग को 21-15, 21-14 से हराकर अंतिम चार में जगह सुनिश्चित किया.

अब प्रणय का सामना जापानी क्वालीफायर काजुमासा सकाई और इंग्लैंड के राजीव ओसफ के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगा जबकि श्रीकांत की भिंड़त कोरिया के दूसरे वरीय साने वान हो से होगी.
 

 

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment