श्रीकांत इंडोनेशिया ओपन के फाइनल में

Last Updated 17 Jun 2017 05:43:25 PM IST

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी के श्रीकांत ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए आज जकार्ता में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी कोरिया के सोन वान हो को कड़े मुकाबले में हराकर 10,00,000 डालर इनामी इंडोनेशिया सुपर सीरीज प्रीमियर के पुरूष एकल फाइनल में जगह बनाई.


भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी के श्रीकांत (फाइल फोटो)

गुंटूर के 24 साल के श्रीकांत ने एक घंटा और 12 मिनट चले मुकाबले में 21-15, 18-21, 24-22 से जीत दर्ज की.

सोन के खिलाफ श्रीकांत का जीत-हार का रिकार्ड 2-4 है. उन्होंने कोरियाई खिलाड़ी के खिलाफ पिछले चार मुकाबले गंवाए हैं लेकिन आज जकार्ता कन्वेंशन सेंटर में भारतीय खिलाड़ी अहम अंक जीतकर फाइनल में जगह बनाने में सफल रहा.

दुनिया के 22वें नंबर के खिलाड़ी श्रीकांत कल होने वाले फाइनल में जापान के क्वालीफायर काजुमासा सकाई से भिड़ेंगे.

श्रीकांत ने चौथी बार सुपर सीरीज फाइनल में जगह बनाई है. इससे पहले वह अप्रैल में सिंगापुर में फाइनल में पहुंचे थे जबकि 2014 में चीन ओपन और 2015 में इंडिया ओपन का खिताब जीता था.



इससे पहले एचएस प्रणय को कड़ी चुनौती पेश करने के बावजूद सकाई के खिलाफ एक अन्य सेमीफाइनल में हार का मुंह देखना पड़ा.

पिछले दो दिन में ओलंपिक रजत पदक विजेता ली चोंग वेई और स्वर्ण पदक विजेता चेन लोंग को हराने वाले दुनिया के 25वे नंबर के खिलाड़ी प्रणय को पांच मैच प्वाइंट मिले लेकिन वे इनका फायदा उठाने में नाकाम रहे और अंतत: उन्हें 77 मिनट में 21-17, 26-28, 18-21 से शिकस्त का सामना करना पड़ा.

 

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment