ओलंपिक कांस्य पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी साइना पिछले नौ वर्षों में अपनी सबसे खराब रैंकिंग पर...

Last Updated 16 Jun 2017 10:26:38 AM IST

ओलंपिक कांस्य पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी भारत की साइना नेहवाल गुरुवार को जारी ताजा विश्व बैडमिंटन रैंकिंग में चार स्थान गिरकर 15वें नंबर पर खिसक गई हैं जो पिछले नौ वर्षों में उनकी सबसे खराब रैंकिंग हैं.


साइना अपनी सबसे खराब रैंकिंग पर (फाइल फोटो)

साइना को एक ही दिन में रैंकिंग में गिरावट के साथ साथ इंडोनेशिया ओपन सुपर सीरीज टूर्नामेंट के दूसरे दौर में बाहर होने का भी झटका लग गया. इस टूर्नामेंट से बाहर हो जाने के बाद अगले सप्ताह जारी होने वाली रैंकिंग में साइना की स्थिति में और भी गिरावट आएगी.

पूर्व नंबर एक रह चुकी साइना ने 2009 का समापन आठवी रैंकिंग के साथ किया था. वह 2010 के अंत में चौथे, 2011 में तीसरे,   2012 में तीसरे, 2013 में आठवें, 2014 में चौथे, 2015 में दूसरे और 2016 के अंत में 10वें स्थान पर रही थीं.

साइना अपने करियर में अप्रैल 2015 में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी भी बनी थीं.  लेकिन 2017 में पिछले कुछ महीनों में लगातार खराब प्रदर्शन से उनकी रैंकिंग में गिरावट आती चली गयी और अब वह चार स्थान गिरकर 15वें नंबर पर खिसक गई हैं- इस गिरावट के कारण ही साइना को इंडोनेशिया ओपन में कोई वरीयता नहीं मिली थी.

इस बीच ओलंपिक रजत विजेता पीवी सिंधू का तीसरा स्थान बना हुआ है. पुरुष रैंकिंग में अजय जयराम 13वें स्थान पर कायम हैं जबकि बी साई प्रणीत एक स्थान के सुधार के साथ 14वें नंबर पर आ गये हैं. किदाम्बी श्रीकांत आठ स्थान गिरकर 22वें नंबर पर खिसक गए हैं. 



एच एस प्रणय चार स्थान के सुधार के साथ 25वें नंबर पर आ गए हैं. प्रणय को अगली रैंकिंग में फायदा मिलेगा क्योंकि उन्होंने इंडोनेशिया ओपन के दूसरे दौर में विश्व के तीसरे नंबर के खिलाड़ी मलेशिया के ली चोंग वेई को हरा दिया है.

पुरुष युगल में टॉप 25 में कोई भारतीय जोड़ी शामिल नहीं है. महिला युगल में भी यही स्थिति है जबकि मिश्रित युगल में प्रणव चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी 15वें स्थान पर कायम है.

 

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment