विश्वनाथन आनंद ने नकामुरा से ड्रॉ खेला
पूर्व विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद ने अल्टीबाक्स नार्वे शतरंज टूर्नामेंट के सातवें दौर में अमेरिका के हिकारू नकामुरा के साथ बाजी ड्रॉ खेली.
![]() विश्वनाथन आनंद (फाइल फोटो) |
पिछले दौर में अमेरिका के ही फैबियानो कारूआना पर जीत दर्ज करने के बाद आनंद ने फिर से नकामुरा के खिलाफ अच्छा खेल दिखाया लेकिन अमेरिकी खिलाड़ी भी चुनौती के लिये पूरी तरह से तैयार था.
आर्मेनिया के लेवोन आरोनियन ने रूस के सर्गेई कार्जाकिन को हराकर टूर्नामेंट में अपनी तीसरी जीत दर्ज की. इससे वह प्रतियोगिता में पहली बार एकल बढ़त हासिल करने में सफल रहे.
नीदरलैंड के अनीस गिरी ने फ्रांस के मैक्सिम वाचियर लाग्रेव को हराया लेकिन दिन की सबसे बड़ी खबर मैगनस कार्लसन की रूस की व्लादीमीर क्रैमनिक के हाथों हार रही. यह हार कार्लसन को महंगी पड़ सकती है और उन्हें अपना शीर्ष स्थान गंवाना पड़ सकता है.
सातवें दौर के बाद आरोनियन पांच अंक लेकर एकल बढ़त पर हैं. वह टूर्नामेंट के शुरू से बढ़त बनाये रखने वाले नकामुरा से आधा अंक आगे हैं. क्रैमनिक और गिरी चार-चार अंक के साथ संयुक्त तीसरे स्थान पर हैं. अमेरिका के वेस्ली सो उनसे आधा अंक पीछे हैं जबकि आनंद, कार्जाकिन और कारूआना तीन-तीन अंक लेकर संयुक्त छठे स्थान पर हैं.
विश्व चैंपियन कार्लसन फ्रांस के वाचियर लार्गेव के साथ अंतिम स्थान पर हैं.
| Tweet![]() |