पृथ्वी से पहली बार दिखेगा एक दुर्लभ धूमकेतु : नासा

Last Updated 03 Jan 2017 03:26:37 PM IST

नासा के वैज्ञानिकों द्वारा खोजा गया एक दुर्लभ धूमकेतु इस सप्ताह पहली बार दूरबीन की मदद से देखा जा सकेगा.


पृथ्वी से पहली बार दिखेगा एक दुर्लभ धूमकेतु

इसके बाद यह हजारों वर्षो के परिक्रमण काल वाली कक्षा में सौरमंडल के बाहरी क्षेत्र में चला जाएगा. 

अमेरिका स्थित ‘जेट प्रपल्शन लैबोरेटरी’ में नासा के ‘सेंटर फॉर नियर-अर्थ ऑब्जेक्ट स्टडीज’ के प्रबंधक पॉल चोडास ने कहा कि धूमकेतु ‘C-2016 U1’ नियोवाइज की दूरबीन से दिख जाने की अच्छी संभावना है, हालांकि हम पूरी तरह आश्वस्त नहीं हो सकते क्योंकि इस धूमकेतु की चमक अप्रत्याशित है.’  
 
यह धूमकेतु सुबह से कुछ ही देर पहले दक्षिणपूर्वी आकाश में रहेगा, यह प्रतिदिन दक्षिण की ओर जा रहा है और 14 जनवरी को यह सूर्य के सबसे करीबी बिंदु पर यानी बुध की कक्षा के अंदर पहुंचेगा, इसके बाद यह सौर मंडल के बाहरी क्षेत्र के लिए रवाना हो जाएगा, इसका बाहरी क्षेत्र की कक्षा का परिक्रमण काल कई हजार साल का है.
 
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment