Uttarkashi Tunnel Collapse: सुरंग में फंसे मजदूरों को बचाने के प्रयास तेज, मौके पर पहुंचे सीएम धामी

Last Updated 14 Nov 2023 07:23:51 AM IST

उत्तराखंड में यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर निर्माणाधीन सिलक्यारा-बड़कोट सुरंग के एक हिस्से के ढहने से उसके अंदर फंसे 40 श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए बचाव अभियान सोमवार को और तेज कर दिया गया है। श्रमिकों को बाहर निकालने में संभवत: एक-दो दिन और लग सकते हैं।


उत्तरकाशी : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटनास्थल का दौरा किया और वहां युद्धस्तर पर जारी बचाव एवं राहत कार्यों का निरीक्षण किया।

36 घंटे से अधिक समय से सुरंग में फंसे सभी श्रमिक सुरक्षित हैं और उनसे संपर्क स्थापित कर लिया गया है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटनास्थल का दौरा किया और वहां युद्धस्तर पर जारी बचाव एवं राहत कायरें का निरीक्षण किया।

रविवार सुबह घटना के तत्काल बाद से ही फंसे श्रमिकों को ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है जबकि रविवार मध्यरात्रि के बाद मजदूरों से संपर्क स्थापित होने पर उन्हें पेयजल और खाने के पैकेट भी पाइपलाइन के माध्यम से कंप्रेसर की मदद से दवाब बनाकर भेजे जा रहे हैं।

मौके पर पहुंचे आपदा प्रबंधन सचिव रंजीत कुमार सिन्हा ने कहा कि सुरंग में फंसे श्रमिकों को मंगलवार रात या बुधवार तक बाहर निकाला जा सकता है।

घटनास्थल पर लगातार गिर रहे ढीले मलबे को स्थिर करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

सुरंग में फंसे श्रमिकों में से 15 झारखंड, 8 यूपी, 5 ओडिशा, 4 बिहार, 3 पश्चिम बंगाल, दो-दो उत्तराखंड और असम तथा एक हिमाचल प्रदेश के हैं।

समयलाइव डेस्क
उत्तरकाशी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment