बदरीनाथ धाम पहुंचे मुकेश अंबानी, बदरी विशाल के दर्शन कर लिया आशीर्वाद

Last Updated 13 Oct 2022 12:03:46 PM IST

देश के प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी गुरुवार सुबह बदरीनाथ धाम पहुंचे। बदरीनाथ धाम पहुंचने पर मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने उनका जोरदार स्वागत किया।


बदरीनाथ धाम

 इसके बाद मुकेश अंबानी ने भगवान बदरी विशाल के दर्शन किए। यहां भगवान बदरी विशाल के दर्शन के दौरान उन्होंने गीता पाठ पूजा में भी भाग लिया। इसके बाद वह हेलीकॉप्टर से लौट गए।

दरअसल, भगवान बदरी विशाल के प्रति मुकेश अंबानी की अटूट आस्था है। इसलिए वो हर साल बदरीनाथ के दर्शन के लिए पहुंचते हैं।

बदरी केदार मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर कुमार ने बताया कि उन्होंने बदरी केदार मंदिर समिति को पांच करोड़ रुपये का दान दिया।

आईएएनएस
देहरादून


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment