यशपाल आर्य का धामी सरकार पर हमला, कहा- पहाड़ों पर मचा है त्राहिमाम, हवाई बातें कर रही सरकार

Last Updated 03 Aug 2022 04:10:45 PM IST

उत्तराखंड के नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने आपदा से जूझ रहे राज्य को लेकर पुष्कर सिंह धामी सरकार पर हमला बोला है।


उत्तराखंड के नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य (फाइल फोटो)

हल्द्वानी दौरे पर आए आर्य ने कहा कि एक ओर पहाड़ों पर त्राहि-त्राहि मची हुई है, सड़कें, गांव जमींदोज हो चुके हैं। लेकिन बीजेपी सरकार सिर्फ हवा-हवाई बातों में ही आम जनता को उलझाए हुए है।

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने बरसात के चलते बंद हो रहे राजमार्गो व भूस्खलन प्रभावितों की मदद को लेकर राज्य सरकार पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार जनता के प्रति किसी भी तरीके से ध्यान नहीं दे रही है। आर्य का कहना है कि राज्य में नेशनल हाईवे, राज्यमार्ग और सैकड़ों आंतरिक मार्ग बंद हैं। लोग भूस्खलन की जद में आ रहे हैं और लगातार राज्य में अप्रिय घटनाएं हो रही हैं।

लेकिन सरकार इस ओर बिल्कुल ध्यान नहीं दे रही। सरकारी मशीनरी आपदा की मार झेल रहे लोगों की मदद के लिए एक्टिव नहीं है। यशपाल आर्य ने सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि रास्ते खोलने में काफी समय लग रहा है। सरकार की लोगों को तत्काल मदद पहुंचाने को लेकर कोई दिलचस्पी नहीं है। लिहाजा बरसात के मौसम में पहले से तैयारियों का दावा करने वाली सरकार पूरी तरह से फेल हो गई है।

आईएएनएस
हल्द्वानी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment