हरिद्वार में बुद्ध पूर्णिमा स्नान पर्व पर उमड़ेंगे श्रद्धालु, प्रशासन ने पुख्ता तैयारियां कीं

Last Updated 15 May 2022 10:39:42 PM IST

बुद्ध पूर्णिमा स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा व यातायात व्यवस्था की पुख्ता तैयारियां की हैं।


हरिद्वार में बुद्ध पूर्णिमा स्नान पर्व पर उमड़ेंगे श्रद्धालु, प्रशासन ने पुख्ता तैयारियां कीं

 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने शनिवार को अतिरक्त पुलिस बल की तैनाती करते हुए मेला सेल का गठन कर दिया। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार को स्नान पर्व व्यवस्था का नोडल अधिकारी बनाया गया है। सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा स्नान पर्व पर दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश आदि स्थानों से भारी संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचकर हरकी पौड़ी पर गंगा स्नान करेंगे। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन को देखते हुए सुरक्षा व शांति और यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने तैयारियां पूरी कर ली हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. रावत ने व्यवस्था के लिए एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार को नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुए मेला सेल का गठन किया है। एसएसपी ने बताया कि क्षेत्राधिकारी नगर, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर, प्रभारी चौकी हरकी पैड़ी प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर, कनखल व अन्य संबंधित थाना प्रभारी गहनता से अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर कानून व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण, वाहनों की पाकिर्ंग आदि की व्यवस्थाओं का आकलन व निरीक्षण कर लें। संवेदनशील स्थानों पर सुदृढ़ पुलिस व्यवस्था करते हुए नामवार ड्यूटी दी जाए।



उन्होंने प्रभारी बीडीएस को निर्देश दिया कि स्नान से पहले बसअड्डा, रेलवे स्टेशन और भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर चेकिंग की जाए। स्नान पर्व के लिए सात निरीक्षक, थानाध्यक्ष व एसएसआइ, 42 उपनिरीक्षकों, 45 हेड कांस्टेबल व प्रशिक्षु, 235 कांस्टेबल और 72 महिला कांस्टेबलों की ड्यूटी लगाई गई है।

आईएएनएस
हरिद्वार


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment