देवप्रयाग में बादल फटने से भारी तबाही

Last Updated 12 May 2021 09:18:18 AM IST

उत्तराखंड के टिहरी जिले के देवप्रयाग क्षेत्र में मंगलवार शाम बादल फटने से मची तबाही में पूरा क्षेत्र मलबे से पट गया और उसमें दो भवन जमींदोज हो गए। घटना में कई इमारतें और दुकानें पूर्णरूप से क्षतिग्रस्त हुई हैं।


देवप्रयाग में बादल फटने से भारी तबाही

घटना में किसी जनहानि की सूचना नहीं है। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची और बचाव अभियान शुरू किया।

देवप्रयाग के पुलिस थानाध्यक्ष महिपाल सिंह रावत ने बताया, शाम लगभग पांच बजे शांता नदी के ऊपरी छोर पर दशरथ डांडा पर्वत नामक स्थान पर बादल फटने से नदी ने विकराल रूप धारण कर लिया।

नदी में आए मलबे ने देवप्रयाग कस्बे के शांति बाजार में भारी तबाही मचाई जिसमें नगर पालिका का बहुउद्देशीय भवन समेत दो भवन जमींदोज हो गए।

भाषा
नई टिहरी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment