उत्तराखंड में तबलीगियों पर कत्ल की कोशिश और कत्ल का मुकदमा दर्ज होगा : डीजीपी

Last Updated 06 Apr 2020 06:10:15 PM IST

उत्तराखंड पुलिस ने इलाके में छिपे तबलीगियों को दो टूक ऐलान करके आगाह कर दिया है कि वे या तो खुद ही खुद को पुलिस अथवा स्वास्थ्य विभाग की टीमों के हवाले कर दें।


उत्तराखंड डीजीपी

सोमवार-मंगलवार (6-7 मार्च 2020) की मध्य रात्रि से उत्तराखंड पुलिस 'तबलीगी-तंत्र' को तहस-नहस करने पर उतर आयेगी। पुलिस में इलाके में छिपे तबलीगियों को दो टूक ऐलान करके आगाह कर दिया स्वास्थ्य विभाग की टीमों के हवाले कर दें, वरना आज आधी रात के बाद पुलिस उनके खिलाफ सख्त कानूनी कदम उठाने को आजाद होगी। सख्त कानूनी कदम भी किसी हल्की कानूनी धाराओं में नहीं।

सीधे-सीधे पहले हत्या की कोशिश (आईपीसी की धारा-307) उसके बाद अगले कदम के तहत सीधे-सीधे हत्या (आईपीसी की धारा-302) यानी कत्ल का मुकदमा तबलीगियों पर दर्ज कर दिया जायेगा।

आईएएनएस
देहरादून


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment