उत्तराखंड में नया ट्रांसमीटर लगाएगी आकाशवाणी

Last Updated 07 Jan 2017 03:21:47 PM IST

जन प्रसारक आकाशवाणी (एआईआर) ने अपना सिग्नल उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में सुनिश्चित करने के लिए चंपावत में एक किलोवाट एफएम ट्रांसमीटर, हरिद्वार में एक 100 वॉट एमएफ रीले सेन्टर और पिथौरागढ़ एवं हल्द्वानी में 10 किलोवाट का एक ट्रांसमीटर लगाने की विस्तृत योजना बनाई है.


(फाइल फोटो)

प्रसारक के एक बयान में कहा गया है कि उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों को ध्यान में रखते हुये आकाशवाणी ने यह सुनिश्चित करने के लिए एक विस्तृत योजना बनायी है कि इसका सिग्नल राज्य के हर कोने तक पहुंच सके.

बयान में कहा गया है कि राज्य के कई वर्तमान ट्रांसमीटरों का उन्नयन किया गया है और कई नये ट्रांसमीटर लगाए जा रहे हैं.

आकाशवाणी ने कहा कि देहरादून में 10 किलोवाट का एक एफएम स्टेशन का भी उद्घाटन किया जाना है.

प्रसारक ने बताया, ‘चंपावत में एक किलोवाट एफएम ट्रांसमीटर, हरिद्वार में 100 वॉट का एक एफएम रीले केन्द्र और पिथौरागढ़ एवं हल्द्वानी में 10 किलोवॉट का एक एफएम ट्रांसमीटर सहित राज्य में एआईआर के विस्तार की योजना है’.

 
 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment