उत्तराखंड चुनाव: प्रशांत किशोर को लाने पर भाजपा ने कहा- कांग्रेस को अपने नेताओं पर भरोसा नहीं

Last Updated 10 Jan 2017 11:50:24 AM IST

उत्तराखंड में 15 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनावों के लिये कांग्रेस द्वारा चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर की सेवायें लेने पर टिप्पणी करते हुए प्रदेश भाजपा ने कहा है कि कांग्रेस को अपनी हालत खस्ता होने का अहसास हो गया है इसीलिये वह अपने स्थानीय नेताओं पर भरोसा भी नहीं कर रही है.


(फाइल फोटो)

यहां जारी एक बयान में भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ देवेन्द्र भसीन ने कहा, ‘कांग्रेस आलाकमान द्वारा उत्तराखंड में प्रोफेशनल रणनीतिकार भेजने से यह साफ हो गया है कि कांग्रेस के केंन्द्रीय नेताओं को राज्य में पार्टी की खस्ता हालत होने का पता लग गया है और वे उत्तराखंड के नेताओं पर भरोसा भी नहीं कर रहे हैं. अब वे सोच रहे हैं कि शायद प्रोफेशनल रणनीतिकार ही प्रदेश में कुछ कर पाये’.

हालांकि उन्होंने कहा कि सच्चाई यह है कि मुख्यमंत्री हरीश रावत के नेतृत्व में कांग्रेस की काठ की हांड़ी एक बार चूल्हे पर चढ़ चुकी है इसलिये उसके दोबारा चूल्हे पर चढ़ने की कोई भी गुंजाईश नहीं है.

मुख्यमंत्री द्वारा आम बजट से पहले केंद्र सरकार को अपनी मांगें भेजे जाने पर प्रतिक्रि या व्यक्त करते हुए भसीन ने कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए कुछ ही वक्त बचने के मददेनजर अब उन्हें जनता को केंद्र से की जा रही मांगों का विवरण नहीं बल्कि अपनी सरकार द्वारा राज्य के विकास के लिए किये गये कायरें का रिपोर्ट कार्ड देना चाहिये.

उन्होंने कहा कि पहले अटल बिहारी वाजपेयी जी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार और अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार उत्तराखंड को एक के बाद एक बड़ी विकास योजनायें दे रही है लेकिन राज्य की कांग्रेस सरकार केंद्र की मदद का सही उपयोग ही नहीं करना चाहती.

भसीन ने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में केवल घोटाले, भ्रष्टाचार, लूट और कमीशनखोरी के कारनामे ही हैं और ऐसे में कांग्रेस के पास विकास के नाम पर बताने के लिए कुछ भी नहीं है. 

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment