UP Election 2022: प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री और मुख्यमंत्री योगी ने की सभी से मतदान की अपील

Last Updated 10 Feb 2022 08:27:26 AM IST

यूपी विधानसभा के पहले चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है। मतदान के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह के साथ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने सभी मतदान करने की अपील की है।


(फाइल फोटो)

पहले चरण के मतदान में 11 जिलों के 58 विधानसभा क्षेत्र के मतदाता आज सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान में भाग लेंगे। प्रधामंत्री मोदी ने मतदान शुरू होंने से पहले ट्वीट कर लिखा है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में आज पहले चरण की वोटिंग है। सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे कोविड नियमों का पालन करते हुए लोकतंत्र के इस पावन पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। याद रखना है- पहले मतदान, फिर जलपान।

गृहमंत्री अमित शाह ने भी मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि आज उत्तर प्रदेश में प्रथम चरण का मतदान है। मैं इस चरण के सभी भाइयों-बहनों से अपील करता हूँ कि प्रदेश में विकास के साथ-साथ आपको सुरक्षा, सम्मान व सुशासन देने वाली सरकार को चुनने के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें। आपका एक वोट उत्तर प्रदेश के उज्‍जवल भविष्य का आधार है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी मतदान को लेकर सभी से अपील की है। मुख्यमंत्री ने भी ट्वीट किया है। उन्होंने कहा कि आज लोकतंत्र के महायज्ञ का प्रथम चरण है। आप लोगों के वोट की आहुति बिना यह अनुष्ठान पूरा नहीं होगा। आपका एक वोट अपराधमुक्त, भयमुक्त संकल्प को मजबूत करेगा। दंगामुक्त यूपी के संकल्प को मजबूती प्रदान करेगा, इसलिए पहले मतदान फिर जलपान, तब अन्य काम।

ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के गठन के लिए सात चरणों में होने वाले मतदान में पहले चरण की वोटिंग कोहरे तथा ठंड के बाद भी शुरू हो गई है। मतदाता सात बजे से पहले ही केन्द्रों के बाहर पहुंच गए थे। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2002 में पहले चरण के मतदान में 11 जिलों के 58 विधानसभा क्षेत्र के मतदाता आज अपने अधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।

 

 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment