‘एम्बुलेंस से समाजवादी शब्द हटाएं या ढकें’
Last Updated 26 Feb 2017 05:51:57 AM IST
‘समाजवादी स्वास्थ्य सेवा’ के नाम से उत्तर प्रदेश में चल रही एम्बुलेंस के मामले में भारत निर्वाचन आयोग ने संज्ञान लेते हुए समाजवादी शब्द हटाने के निर्देश दिये हैं.
![]() समाजवादी स्वास्थ्य सेवा एम्बुलेंस (फाइल फोटो) |
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने भी आयोग के इस निर्देश को मुख्य सचिव सहित सम्बन्धित अधिकारियों को भेज दिया है.
उत्तर प्रदेश में चल रही 108 एम्बुलेंस पर लिखे समाजवादी स्वास्थ्य सेवा नाम से समाजवादी शब्द हटाने या इसे ढकने के लिए जेपीएस राठौर ने काफी पहले भारत निर्वाचन आयोग से शिकायत की थी.
आयोग ने अब इस पर संज्ञान ले लिया है और एम्बुलेंस से समाजवादी शब्द हटाने के निर्देश उत्तर प्रदेश सरकार को जारी किये हैं.
| Tweet![]() |