अखिलेश का पत्र जनता के नाम : स्वयंसेवक पहुंच रहे हैं घर घर
उत्तर प्रदेश के बाकी बचे चरणों के चुनाव प्रचार में बड़ी पार्टियों के नेताओं की व्यस्तताओं के बीच सपा-कांग्रेस गठबंधन के स्वयंसेवकों की एक टीम मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का निजी पत्र वोटरों के पास पहुंचा रही है.
![]() मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (फाइल फोटो) |
वोटरों से व्यक्तिगत संपर्क कायम करने की कवायद में सपा-कांग्रेस गठबंधन के स्वयंसेवक चुनाव सामग्री लेकर घर घर पहुंच रहे हैं.
बताया जाता है कि व्यक्तिगत पत्र पहुंचाने के पीछे कांग्रेस के चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर की टीम का दिमाग है. हर विधानसभा क्षेत्र में कम से कम 70 से 100 स्वयंसेवक पत्र के रूप में अखिलेश यादव का संदेश पहुंचा रहे हैं. हर रोज पांच लाख घरों तक ये पत्र पहुंचाये जाते हैं.
स्वयंसेवकों के पास गठबंधन की 10 प्राथमिकताओं का कागज भी है, जिसे \'प्रगति के दस कदम\' नाम दिया गया है और अखिलेश-राहुल गांधी की फोटो के साथ \'यूपी को ये साथ पसंद है\' नारा लिखा है. साथ ही एक पाकेट कैलेण्डर भी है.
स्वयंसेवक सफेद रंग की टीशर्ट पहनते हैं, जिन पर लिखा है \'फिर से अखिलेश\' और \'यूपी को ये साथ पसंद है\'.
| Tweet![]() |