यूपी चुनाव : चौथे चरण का मतदान कल, 680 प्रत्याशी मैदान में

Last Updated 22 Feb 2017 10:05:51 PM IST

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में 12 जिलों के 53 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान कड़ी सुरक्षा के बीच गुरुवार सुबह सात बजे शुरू हो जाएगा.


(फाइल फोटो)

चौथे चरण में 680 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं जबकि तीन लाख से अधिक युवा मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. आयोग के अनुसार चुनाव में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिये सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है.

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी वेंकटेश ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि चौथे चरण में 12 जिलों के 53 विधानसभा क्षेत्रों में वोट डाले जाएंगे. इस दौरान 1,84,82,166 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 1,00,31,093 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 84,50,039 है. थर्ड जेंडर की संख्या 1,034 है.

उन्होंने बताया कि मतदान सुबह 7:00 बजे शुरू होकर सायं 5:00 बजे तक चलेगा. सबसे ज्यादा मतदाता ललितपुर विधान सभा क्षेत्र में हैं. इस क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या 4,53,162 है जबकि सबसे कम मतदाता 241 अयाहशाह (फतेहपुर) विधान सभा क्षेत्र में 2,60,439 हैं.

टी. वेंकटेश ने बताया कि चौथे चरण में दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 91,507 है. मतदान केन्द्रों की संख्या 12,492 है जबकि 19487 मतदेय स्थल बनाए गए हैं.



उन्होंने बताया कि इस चरण में कुल 680 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें महिला प्रत्याशियों की संख्या 61 है. सबसे अधिक 26 प्रत्याशी इलाहाबाद उत्तरी सीट पर हैं. सबसे कम 6 प्रत्याशी खागा विधानसभा (फतेहपुर), कुंडा (प्रतापगढ) और मंझनपुर (कौशाम्बी) में है.

निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस चरण में 3,26,473 (18-19 वर्ष) युवा मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. चौथे चरण में मतदेय स्थलों पर 1308 डिजिटल कैमरा तथा 991 वीडियो कैमरा की व्यवस्था की गई है.

टी. वेंकटेश ने बताया कि मतदान की निगरानी के लिए 2090 माइक्रो ऑब्जर्वर तथा शांतिपूर्ण मतदान के लिए केन्द्रीय बल एवं पुलिस की पर्याप्त व्यवस्था की गई है.

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment