स्कैम के बाद भाजपा ने कांग्रेस, सपा और बसपा को कहा 'कसाब'

Last Updated 22 Feb 2017 07:48:31 PM IST

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस, सपा और बसपा के लिए संक्षिप्त में 'कसाब' शब्द गढ़ते हुए कहा कि जब तक इनका खात्मा नहीं होगा, तब तक उत्तर प्रदेश का भला नहीं होगा.


भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह (फाईल फोटो)

उत्तर प्रदेश में चुनावी जनसभा में शाह ने कहा, \'\'उत्तर प्रदेश की जनता इस बार के चुनाव में इस कसाब से मुक्ति पा ले. मैं फिर से बोलता हूं कि उत्तर प्रदेश जनता इस बार के चुनाव में इस कसाब से मुक्ति पा ले. कसाब से मेरा मतलब \'क\' से कांग्रेस, \'स\' से सपा और \'ब\' से बसपा है. इन तीनों पार्टियों से मुक्ति नहीं मिली तो उत्तर प्रदेश का भला नहीं होगा.\'\'
     
शाह ने गोरखपुर में एक जनसभा में कहा, \'\'पूरे प्रदेश में भाजपा की आंधी है और हम पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रहे हैं क्योंकि जनता समझ चुकी है कि राज्य को सपा और बसपा के 14 साल के शासन ने बर्बाद किया है.\'\'
     
उन्होंने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा, \'\'अखिलेश बोलते हैं कि काम बोलता है लेकिन उत्तर प्रदेश में कोई काम नहीं हुआ. हां एक बात अवश्य है कि हत्या के मामले में उत्तर प्रदेश देश में नंबर वन राज्य है. माताओं बहनों के साथ बलात्कार, उन पर अत्याचार, चोरी, लूट और गुंडागर्दी के मामले में उत्तर प्रदेश नंबर वन है.\'\'


     
शाह ने कहा कि सपा को पता था कि इस बार वह चुनाव हारने जा रही है इसलिए उसने कांग्रेस के साथ गठबंधन किया. अगर काम किया होता और अपने काम पर भरोसा होता तो गठबंधन करने की आवश्यकता नहीं पडती.
     
उन्होंने कहा कि जिस दिन भाजपा का मुख्यमंत्री शपथ लेगा, उसी दिन मध्यरात्रि 12 बजे से पहले अध्यादेश लाकर सभी कत्लखाने बंद कर दिये जाएंगे.
     
शाह ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और अखिलेश को \'दो शहजादे\' की संज्ञा देते हुए फिर तंज कसा कि एक शहजादे से मां परेशान हैं तो दूसरे से बाप परेशान हैं और दोनों शहजादों से उत्तर प्रदेश की जनता परेशान है.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment