मोदी की उप्र चुनावों में सांप्रदायिक रंग की कोशिश : मायावती

Last Updated 21 Feb 2017 02:23:24 PM IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को 'मिस्टर नेगेटिव दलित मैन' की संज्ञा देने के एक दिन बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने मंगलवार को मोदी और भाजपा पर आरोप मढा कि वे उत्तर प्रदेश के चुनावों को जातीय एवं सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश कर रहे हैं.


बसपा सुप्रीमो मायावती (फाईल फोटो)

मायावती ने लखनऊ में एक बयान में कहा, \'दो दिन से भाजपा और प्रधानमंत्री सहित उसके शीर्ष नेता  गलत बयानबाजी कर रहे हैं. चुनाव के शुरूआती तीन चरणों में खराब प्रदर्शन का अहसास होने के बाद ऐसा किया जा रहा है.\'
  
मायावती ने मोदी की फतेहपुर रैली का हवाला दिया, जिसमें मोदी ने कहा था कि हर गांव में एक कब्रिस्तान और एक श्मशान होना चाहिए. राज्य को अगर रमजान पर बिजली मिले तो दीवाली में भी मिले, ईद पर बिजली मिले तो होली पर भी मिले.


   
बसपा सुप्रीमो कहती हैं कि चुनाव को जातीय एवं सांप्रदायिक रंग देने के मकसद से ऐसी बयानबाजी की जा रही है.

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment