यूपी चुनाव तीसरा चरण: मतदान शांतिपूर्ण संपन्न, 62 फीसद मतदान

Last Updated 19 Feb 2017 09:12:56 AM IST

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत रविवार को 12 जिलों की 69 सीटों पर 61.16 फीसदी मतदान दर्ज किया गया.

  • 17:29 : उत्तर प्रदेश तीसरे चरण का मतदान शांतिपूर्वक संपन्न
  • 17:28 : उत्तर प्रदेश तीसरे चरण में 62 फीसदी मतदान होने की सूचना जबकि 2012 में 60 फीसदी मतदान हुए थे
  • 16:47 : यूपी तीसरे चरण में चार बजे तक 55 फीसद से अधिक मतदान
  • 15:51 : तीन बजे तक इटावा में 44.60 %, हरदोई में 54% मतदान
  • 15:49 : तीसरे चरण में तीन बजे तक मैनपुरी मे 50.35%, हरदोई में 54% मतदान
  • 15:28 : UP Election 2017 के तीसरे चरण में तीन बजे तक उत्तर प्रदेश में 52% मतदान
  • 15:25 : तीसरे चरण में तीन बजे तक उन्नाव में 50%, कानपुर में 45.72% और कानपुर देहात में 54% मतदान हुआ
  • 15:24 : एसपी-कांग्रेस का गठबंधन पूरी तरह नाकाम रहेगा: मायावती
  • 15:23 : एसपी सरकार में काम कम और अपराध का बोलबाला रहा है: मायावती
  • 15:23 : एसपी सरकार में प्रदेश में असुरक्षा और आतंक का माहौल रहा: उरई रैली में मायावती
  • 14:58 : चुनाव के तीसरे चरण में दोपहर एक बजे तक  इटावा  40.56, सीतापुर 43.00, कानपुर शहर 32.58, कन्नौज 44.00 , लखनऊ 38.00 , बाराबंकी 44.00 फर्रुखाबाद 37.00, कानपुर देहात 41.39, उन्नाव 38.00, हरदोई 41.90, मैनपुरी 37.00, औरैया 41.00
  • 13:57 : 14 साल हो गये, उत्तर प्रदेश में विकास को वनवास मिल गया था. अब 14 साल पूरे हो गये, विकास का वनवास भी खत्म होना चाहिए : पीएम मोदी
  • 13:55 : कुछ लोग तो सारे देश में पिट गए, लेकिन यूपी में आकर अपने सपनों को साकार करने में लगे हैं: कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए पीएम मोदी
  • 13:55 : अखिलेश जी यूपी की जनता जानना चाहती है कि क्या एसपी-कांग्रेस गठबंधन गायत्री प्रजापति जितना पवित्र है: पीएम मोदी
  • 13:54 : फतेहपुर रैली में कांग्रेस-एसपी गठबंधन पर हमलावर हुए पीएम मोदी
  • 13:37 : UP Election 2017 के तीसरे चरण में दोपहर एक बजे तक 38.96% मतदान
  • 13:09 : कानपुर में दोपहर 1 बजे तक 32.50% मतदान किया गया
  • 13:08 : डिंपल यादव ने सैफई में वोट डाला, कहा- प्रगतिवादी बनिए और भविष्य की सोचिए
  • 13:08 : राज्य सरकार के मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने पत्नी के साथ लखनऊ में मतदान किया
  • 12:47 : कानपुर जिले में इस बार दस सीटों पर 100 प्रत्याशी मैदान में है. इन प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला शहर के करीब 33 लाख 70 हजार 113 मतदाताओं को करना है.
  • 12:46 : कानपुर में दोपहर 11 बजे तक 20 प्वाइंट 68 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया
  • 12:34 : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव तीसरा चरण : मध्याहन तक 28 प्रतिशत से अधिक मतदान
  • 12:31 : भाजपा के सरोजिनी नगर (लखनऊ) के उम्मीदवार स्वाति सिंह ने किया मतदान वह बसपा के शंकरी सिंह और सपा के अनुराग यादव के खिलाफ चुनाव लड़ रहीं हैं
  • 12:07 : मुलायम सिंह यादव और बहु अपर्णा यादव ने सैफई में अपना वोट डाला
  • 12:06 : मुलायम सिंह यादव छोटी बहु अपर्णा यादव के साथ वोट डालने पहुंचे
  • 11:55 : भाजपा सांसद साक्षी महाराज उन्नाव में अपना वोट डाला
  • 11:46 : UP Election 2017 के तीसरे चरण में 11 बजे तक 24.19% मतदान
  • 11:32 : केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता कलराज मिश्र लखनऊ में गाना संस्थान बूथ पर अपने वोट डाले
  • 11:31 : कन्नौज में 26.6% मतदान, सीतापुर में 29% और 11 बजे तक कानपुर में 20.68%
  • 10:51 : केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता उमा भारती ने लखनऊ में बूथ संख्या 149 पर मतदान किया
  • 10:41 : हम पहले दो चरणों में आगे हैं और हमें भरोसा है कि तीसरे चरण में भी हम आगे रहेंगे: सैफई में अखिलेश यादव
  • 10:40 : लोगों का साथ होने से भीतरघात का खतरा नहीं: अखिलेश यादव
  • 10:40 : सैफई में वोट डालने के बाद अखिलेश यादव ने कहा यूपी की खुशहाली के लिए वोट दिया
  • 10:40 : पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जयसवाल ने कानपुर में अपना वोट डाला
  • 10:40 : लखनऊ में वोट डालने के बाद राजनाथ सिंह बोले, यूपी में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी बीजेपी
  • 10:40 : उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी. वेंकटेश ने लखनऊ में अपना वोट डाला.
  • 10:38 : यूपी: इटावा के जसवंतनगर में शिवपाल यादव की कार पर पत्थरबाजी हुई. ANI
  • 10:34 : पहले तीन घंटे में करीब 14 फीसदी मतदान
  • 10:33 : भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है : राजनाथ
  • 10:33 : मायावती का दावा, बसपा जीतेगी 300 सीट
  • 10:02 : केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने वोट डाला
  • 9:41 : शिवपाल समेत 826 उम्मीदवारों के भाग्य का होगा फैसला
  • 9:35 : रीता बहुगुणा, राम गोपाल यादव, वसपा की मायावती ने अपना वोट डाला
  • 9:34 : यूपी: तीसरे चरण के मतदान में 826 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. इनमें 721 पुरुष और 105 महिला उम्मीदवार हैं.
  • 9:34 : यूपी: तीसरे चरण में 12 जिलों की 69 सीटों पर आज मतदान हो रहा है.
  • 9:33 : यूपी: तीसरे चरण में सुबह नौ बजे तक 12 फीसदी मतदान हुआ

यूपी में 62 फीसद मतदान

राज्य निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी. वेंकटेश ने बताया कि मतदान खत्म होने के समय शाम पांच बजे तक 61.16 फीसदी मतदान दर्ज किया गया.

एक अधिकारी ने बताया कि शाम पांच बजे भी मतदान केंद्रों पर लोगों की कतारें लगी हुई थीं. जो लोग कतार में लगे हैं, उनको मतदान करने दिया जाएगा. ऐसे में मतदान प्रतिशत बढ़ने की संभावना है.

अधिकारी के मुताबिक, मैनपुरी में 12 फीसदी, बाराबंकी में 11.7 फीसदी, कानपुर में 7.75 प्रतिशत, फरूखाबाद में 11 फीसदी, इटावा में 10 फसदी, लखनउ में 11.34 फीसदी मतदान होने की सूचना है.

तीसरे चरण के तहत मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रो रामगोपाल यादव ने सैफई में मतदान किया, जबकि केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह व भाजपा प्रत्याशी रीता बहुगुणा जोशी ने लखनऊ में मतदान किया.

मायावती ने भी सुबह अपने मताधिकार का प्रयोग किया और बसपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने का भरोसा जताया.

कांग्रेस के नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने कानपुर तथा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी.एल. पुनिया ने बाराबंकी में अपने परिवार के साथ मताधिकार का प्रयोग किया.

उप्र विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान सुबह सात बजे शुरू हो गया. ईवीएम मशीनें में तकनीकी खराबी की वजह से कुछ जगहों पर मतदान थोड़ी देर से शुरू हुआ. लखनऊ के जिलाधिकारी गौरीशंकर प्रियदर्शी, राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी. वेंकटेश ने भी सुबह ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रो रामगोपाल यादव ने भी सैफई में अपना वोट डाला. मतदान करने के बाद उन्होंने कहा कि सपा-कांग्रेस गठबंधन 300 से अधिक सीटें जीतकर फिर सरकार बनाएगा.

सपा के भीतर कलह को खारिज करते हुए रामगोपाल ने कहा कि कहीं कोई मतभेद नहीं है और न ही कोई भितरघात है. सभी लोग मिलकर साइकिल को जिताने में लगे हुए हैं.

इधर, लखनऊ कैंट से भाजपा की प्रत्याशी रीता जोशी ने कहा कि कैंट विधानसभा से इस बार भी यहां की जनता का प्यार उन्हें मिलेगा और वह भारी मतों से जीतेंगी.

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस मौके पर उन्होंने मतदाताओं से बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा लेने की अपील की. उन्होंने कहा कि जनता परिवर्तन का मन बना चुकी है और उसी दिशा में मतदान हो रहा है.

इससे पूर्व राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी. वेंकटेश ने बताया, "इस चरण में 2,41,99,448 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिसमें युवा मतदाताओं की संख्या 4,10,117 है जो 18 से 19 वर्ष के बीच हैं. तीसरे चरण में कुल 1,31,61,155 पुरुष तथा 1,10,37,265 महिला मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे."

निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक, मतदान सात बजे से शुरू हो गया जो पांच बजे तक चलेगा. सबसे ज्यादा मतदाता सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र में हैं. इनकी संख्या 4,98,573 है.

सबसे कम मतदाता सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में हैं. यहां कुल 2,72,294 मतदाता हैं.

निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि तीसरे चरण में कुल 16,671 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जबकि मतदेय स्थलों की संख्या 25,607 है. इस चरण में कुल 826 प्रत्याशी मैदान में हैं. इसमें महिला प्रत्याशियों की संख्या 105 है.

निर्वाचन अधिकारी ने बताया, "मतदेय स्थलों पर 3123 डिजिटल कैमरा, 1411 वीडियो कैमरा लगाए गए हैं. 4609 माइक्रो ऑव्जर्वरों की तैनाती की गई है. मतदेय स्थलों की सुरक्षा के
लिए 837 कंपनी अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है."

उन्होंने बताया कि तीसरे चरण में फरुखाबाद जिले की कायमगंज, अमृतपुर, फरु खाबाद, भोजपुर तथा हरदोई जिले की सवायजपुर, शाहाबाद, हरदोई, गोपामऊ, सांडी, बिलग्राम मल्लावां, बालामऊ, संडीला में मतदान हो रहा है.



कन्नौज की छिबरामऊ, तिरवा, कन्नौज तथा मैनपुरी जिले की मैनपुरी, भोंगांव, किशनी, करहल विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू हो गया है. इसके साथ ही इटावा जिले की जसवंतनगर, इटावा, भरथना तथा औरैया जिले की बिधूना, डिबियापुर, औरैया सीटों पर भी वोट डाले जा रहे हैं.

तीसरे चरण के तहत कानपुर देहात की रसूलाबाद, अकबरपुर रनिया, सिकंदरा, भोगनीपुर तथा कानपुर नगर की बिल्हौर, बिठूर, कल्याणपुर, गोविंदनगर, सीसामऊ, आर्य नगर, कानपुर
नगर, कानपुर कैंट, महाराजपुर, घाटमपुर विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहे हैं.

उन्नाव जिले की बांगरमऊ, सफीपुर, मोहान, उन्नाव, भगवंत नगर, पुरवा तथा लखनऊ की मलिहाबाद, बख्शी का तालाब, सरोजनीनगर, लखनऊ कैंट, लखनऊ वेस्ट, लखनऊ नॉर्थ,
लखनऊ ईस्ट, लखनऊ सेंट्रल, मोहनलालगंज विधानसभा सीट पर मतदान हो रहे हैं.

बाराबंकी जिले की कुर्सी, रामनगर, बाराबंकी, जैदपुर, दरियाबाद, रुधौली तथा सीतापुर जिले की महोली, सीतापुर, हरगांव, लहरपुर, बिसवां, सेवता, महमूदाबाद, सिधौली, मिश्रिख
विधानसभा सीटों पर भी मतदान जारी हैं.

मोदी ने कहा कि हमारी सरकार गरीब और किसान के लिए है. ‘‘गरीबी क्या होती है, मैं जानता   हूं. मां गर्मी में चूल्हे से खाना बनाकर खाना खिलाती थी .. पीएम :प्रधानमंत्री: बना तो वो दर्द आज भी मुझे कुछ करने के लिए प्रेरणा देता है. मैंने तय किया कि तीन साल में पांच करोड गरीब परिवारों के घर में मैं गैस का चूल्हा पहुंचाउंगा और मुफ्त कनेक्शन दूंगा.’’
   
उन्होंने कहा कि एलईडी बल्ब कांग्रेस के समय में 300 रूपये से 400 रूपये के बीच बिकता था.

हमें लगा कि एलईडी बल्ब के नाम से मुनाफा लूटा जा रहा है तो हिसाब किताब लगाया. ‘‘आज 70 रूपये से 80 रूपये में एलईडी बल्ब मिलता है. एक साल में हिन्दुस्तान में 20 करोड एलईडी बल्ब बिक चुके हैं
और इसका परिणाम ये हुआ कि बल्ब की आयु ज्यादा है तथा बिजली का उपयोग करने वाले छोटे परिवारों की जेब में करीब 11 हजार करोड रूपये की बचत गयी.’’
   
मोदी ने कहा कि वह अपनी मुसीबतें छिपाना नहीं च़ा़हते. उन्होंने कैंसर की 3000 रूपये की दवा 70 से 80 रूपये में कर दी. ऐसे में दवाई में मुनाफा कमाने वाले उन पर गुस्सा करेंगे. जो यूरिया की चोरी करते थे, उनकी चोरी बंद करा दी. उनका सारा मुनाफा गडढे में गया. नोटबंदी से हजार और पांच सौ रूपये की नोट गयी तो जिन्होंने 70 साल से लूटकर खाया था, अब उनका रूपया बाहर निकल रहा है. ऐसे लोग उन पर (मोदी) पर गुस्सा करेंगे.
   
उन्होंने जनता से सीधा संवाद कर भावुक होते हुए कहा, ‘‘जो मैंने किया किसके लिए किया, गुस्सा किसके लिए मोल लिया. जो किया इस देश के गरीब के हक के लिए किया. ऐसे समय मेरी रक्षा कौन करेगा. जो गुस्सा हो गये, ये छोटे नहीं, बडे और ताकतवर लोग हैं. चाहे जो करवा सकते हैं. चाहे तो मेरे खिलाफ कुछ भी कर सकते हैं. मेरा नुकसान करने का षडयंत्र करेंगे.’’
   
मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार और काले धन के खिलाफ लडना है. सत्तर साल में जो धन लूटा, उसे लौटाना होगा. ‘‘मेरी लडाई बडों से है, छोटे व्यापारियों से मुझे कोई परेशानी नहीं है. लडाई मुश्किल है पर मैंने उठायी है क्योंकि मुझे विास है कि सवा सौ करोड देशवासियों का मुझे आशीर्वाद है. आठ नवंबर के बाद देश के कुछ लोगों को मेरा निर्णय गले नहीं उतर रहा है लेकिन देश की जनता भ्रमित नहीं है. उसके गले उतर गया है कि मैंने कैसे साफ सफाई अभियान चलाया है.’’
 

 

 

 



 

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment