|
||||
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव: भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है : राजनाथ |
||||
|
केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को विश्वास जताया कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है.
राजनाथ ने मतदान करने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं पूरी तरह आश्वस्त हूं कि भाजपा की स्पष्ट बहुमत नहीं बल्कि पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है.’’
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लेकर विरोधियों के ‘बाहरी बनाम यूपी’ के मुद्दे पर किये गये सवाल पर राजनाथ ने सीधा जवाब नहीं दिया लेकिन कहा, ‘‘11 मार्च तक प्रतीक्षा करें.’’
उन्होंने लखनऊ के साथ साथ पूरे उत्तर प्रदेश के वोटरों से मतदान की अपील करते हुए कहा कि सब लोग मतदान करें और अन्य को भी प्रेरित करें क्योंकि ये लोकतंत्र का पर्व है और इसमें सबको शरीक होना चाहिए.
|