यूपी में अपने बलबूते सरकार बनाने जा रही है बसपा : मायावती

Last Updated 19 Feb 2017 10:46:37 AM IST

सपा सुप्रीमो मायावती ने रविवार को दावा किया कि उत्तर प्रदेश में बसपा 300 सीटें जीतने के साथ ही अपने बलबूते सरकार बनाने जा रही है.


सपा सुप्रीमो मायावती

तीसरे चरण के तहत मतदान करने के बाद मायावती ने लखनऊ में संवाददाताओं से कहा, ‘‘दो चरण के जो वोट पडे हैं, उसके आधार पर मैं ये कह सकती हूं कि तीसरे चरण में भी बसपा वोट के मामले में नंबर वन पर रहेगी और आगे के चरणों में भी नंबर वन पर ही होगी.’’
   
उन्होंने मतदाताओं से मतदान की अपील करते हुए कहा, ‘‘बसपा की अकेले अपने बलबूते पर सरकार बनने जा रही है. बसपा 300 सीटें जीत रही है. मैं कांग्रेस और भाजपा की तरह हवा हवाई बात नहीं कह रही हूं बल्कि मेरी चुनावी जनसभाओं में जिस तरह भीड उमड रही है, उसके आधार पर कह रही हूं कि उत्तर प्रदेश में बसपा की सरकार बनने जा रही है.’’


   
मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता बदलाव चाहती है. वह सपा के गुंडाराज और जंगलराज से तंग आ चुकी है. यहां की जनता अमन चैन का वातावरण चाहती है.
   
उन्होंने कहा, ‘‘केन्द्र में भाजपा को पौने तीन वर्ष तक यहां की जनता आजमा चुकी है. भाजपा ने लोकसभा के चुनावी वायदों का एक चौथाई भी पूरा नहीं किया है. प्रदेश की जनता अब भाजपा को भी दोबारा आजमाने वाली नहीं है. उसने बसपा की सरकार बनाने का पक्का मन बना लिया है.’’
 

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment