भाजपा यदि सत्ता में आई तो आरक्षण खत्म कर देगी : मायावती

Last Updated 08 Feb 2017 05:58:08 AM IST

बसपा प्रमुख मायावती ने दावा किया कि भाजपा यदि उत्तर प्रदेश में सरकार बनाती है तो बेशक आरक्षण खत्म कर दिया जाएगा क्योंकि आरएसएस के पास भगवा पार्टी की लगाम है.


बसपा प्रमुख मायावती (file photo)

उन्होंने यहां हरसवां गांव में कहा, ‘‘नरेन्द्र मोदी सरकार 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले किए अपने वादों को पूरा करने में नाकाम रही है लेकिन फिर भी भाजपा वोटरों को लुभाने के लिए गुलाबी तस्वीर पेश कर रही है. ’’

उन्होंने कहा कि देश भर में लोग नोटबंदी से प्रभावित हुए. इससे मजदूर बेरोजगार हो गए और उन्हें वापस अपने गांव जाने के लिए मजबूर होना पड़ा.

मायावती ने आरोप लगाया कि सरकार के इस कदम से कुछ पूंजीपतियों को लाभ हुआ जिनके काला धन सफेद हो गए.

उन्होंने कहा कि भाजपा अल्पसंख्यक समुदाय से सौतेला व्यवहार कर रही है और तीन तलाक की प्रथा को खत्म करने की कोशिश कर रही है.

उन्होंने सपा की सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के शासन में राज्य में कानून व्यवस्था बद से बदतर हो गई है.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment