मोदी जी को बेरोजगारों से कोई मतलब नहीं : राहुल
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि कांग्रेस-सपा गठबंधन उत्तर प्रदेश के भविष्य का आईना है जिसमें उत्तर प्रदेश के युवा अपना चेहरा देख पाएंगे.
![]() कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो) |
उन्होंने कहा कि युवा युवा प्रदेश में अपना भविष्य नहीं बना पाते. अखिलेश ने अच्छा कार्य किया, गठबंधन के बाद और अच्छा कार्य होने वाला है.
उन्होंने कहा कि उप्र में गठबंधन सरकार आई तो युवाओं को ऋण मिलेगा. उन्होंने पीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने 50 बड़े घरानों को छूट देने के लिए यह काम किया.
मोदी ने अंबानी की जियो कंपनी को एक लाख दस हजार करोड़ रुपए दे दिए, उन्हें बेरोजगारों से कोई मतलब नहीं है.
कांग्रेस उपाध्यक्ष सोमवार को शामली के वीवी पीजी कालेज में आयोजित कांग्रेस-सपा गठबंधन प्रत्याशी की चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस-सपा गठबंधन यूपी के भविष्य का आईना है, इसमें किसान, व्यापारी, युवा, महिलाएं व आम आदमी को अपना चेहरा नजर आएगा. यह गठबंधन प्रदेश से होता हुआ देश की राह तय करेगा.
| Tweet![]() |