ऐसा लग रहा है जैसे सपा ने कांग्रेस से सगाई कर ली है : राजनाथ सिंह
केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने फिरोजाबाद की टूंडला विधानसभा व मथुरा के छाता विधानसभा के गांव तरौली में स्वाई बाबा मैदान में आयोजित जनसभा को सम्बोधित किया.
![]() केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह (file photo) |
उन्होंने कांग्रेस-सपा गठबंधन पर चुटकी लेते हुए कहा कि ऐसा लग रहा है कि चुनाव से पूर्व सपा ने कांग्रेस से सगाई कर ली है. नोटबंदी से आतंकवादियों और नक्सलवादियों की कमर टूटने तथा देश की अर्थ व्यवस्था को मजबूती मिली है.
हमने पाकिस्तान में सार्क सम्मेलन में आतंकवादियों और उनके सरदारों द्वारा प्रधानमंत्री के खिलाफ की गई नारेबाजी का उसी की जमीन पर जाकर मुंहतोड़ जवाब दिया है.
राजनाथ सिंह जनपद की टूंडला विस क्षेत्र नारखी ब्लॉक के गांव असन के समीप पार्टी प्रत्याशी प्रो. एसपी सिंह बघेल के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे. उन्होंने अपने भाषण में सपा, बसपा और कांग्रेस पर करारे प्रहार किए.
उन्होंने कांग्रेस को निशाना बनाते हुए कहा कि कांग्रेस ने देश में 65 वर्ष तक राज्य किया उस समय भारत देश दुनिया की सबसे गरीब श्रेणी में गिना जाता था परन्तु वर्तमान समय में देश उन्नति के शिखर पर है.
| Tweet![]() |