हर बार वादे करके भूल जाती हैं भाजपा-सपा : मायावती
पूर्व मुख्यमंत्री एवं बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने सोमवार को ताजनगरी के कोठी मीना बाजार में चुनावी सभा को सम्बोधित किया.
![]() पूर्व मुख्यमंत्री एवं बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती (File photo) |
यहां उन्होंने आगरा और मथुरा की 14 विधानसभा सीटों से चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे. मायावती ने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन करते हुए कहा कि बसपा सरकार कानून का राज कायम करने वाली सरकार है. विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा शर्मनाक कारनामों वाली सरकार है और भाजपा ने लव जिहाद, पलायन व नोटबंदी को अपना चुनावी हथियार बनाया है.
भाजपा पर तंज कसते हुए बसपा सुप्रीमो ने कहा कि नरेन्द्र मोदी ने दलितों के प्रति उत्तरदायित्व सही ढंग से नहीं निभाया है.
मोदी ने जो वादे किए वे अभी तक पूरे नहीं किए. नोटबंदी के बाद पारित हुए बजट में उन्होंने जनता को यह स्पष्ट नहीं किया कि कितना काला धन आया है.
भाजपा और सपा हर बार चुनाव में लोगों को प्रलोभन देकर चुनावी वादे करते हैं और सरकार बनने के बाद भूल जाते हैं.
| Tweet![]() |