यूपी चुनाव 2017: लालू बुधवार से करेंगे दामाद के पक्ष में प्रचार, नोएडा से अभियान की करेंगे शुरूआत

Last Updated 07 Feb 2017 12:37:39 PM IST

राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बुधवार से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे.


राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (फाइल फोटो)

जबकि राजद के साथ मिलकर सरकार चला रहे बिहार के मुख्यमंत्री और जद (यू) के अध्यक्ष नीतीश कुमार खुद को इससे दूरी बनाये हुए है.

यादव गौतमबुद्ध नगर जिले में सिकन्दराबाद निर्वाचन क्षेत्र (नोएडा) से अपने अभियान की शुरूआत करेंगे. यहां से समाजवादी पार्टी (सपा) के टिकट पर उनके दामाद राहुल यादव चुनाव मैदान में हैं.

राजद मुखिया बुधवार को तीन जनसभा को वहां सम्बोधित करेंगे. यादव की पुत्री रागिनी की शादी गाजियाबाद में रह रहे राहुल यादव से हुई है.

इससे पहले वह कांग्रेस में थे. राजद अध्यक्ष ने कहा, “ हमने भाजपा को बिहार में सबक सिखाया है और अब उत्तर प्रदेश में भी उसे मजा चखायेंगे.” केसरिया पार्टी (भाजपा) पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव में हार रही है.

उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अन्य उम्मीदवारों के प्रचार के लिये कहेंगे तो वह वहां भी जा सकते हैं.

 

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment