यूपी : बसपा के 64, कांग्रेस के 115 नेता सपा में शामिल
समाजवादी पार्टी (सपा) नेता और पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी शनिवार को जहां \'साइकिल\' छोड़ \'हाथी\' पर सवार हो गए, वहीं सपा ने पूर्व विधायक विजय कुमार राम सहित बसपा के 64 नेताओं को अपनी साइकिल पर बैठा लिया.
![]() अखिलेश यादव (फाइल फोटो) |
उन सभी को पार्टी मुख्यालय पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने सपा की सदस्यता ग्रहण कराई.
इनके अतिरिक्त लोनी बसपा के पूर्व अध्यक्ष डॉ. मेहताब अली, मो. तनवीर अहमद (तिलोई), पूर्व सांसद सलेमपुर ब्रह्माशंकर राजभर और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता फतेह बहादुर सिंह गिल समेत 115 नेता भी सपा में शामिल हो गए. इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री राजेंद्र चौधरी भी मौजूद थे.
सपा पार्टी मुख्यालय में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के के समक्ष गाजीपुर के पूर्व विधायक विजय कुमार राम के साथ बसपा के 64 प्रमुख नेताओं ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. बसपा नेता विजय कुमार राम गाजीपुर से दो बार विधायक रहे हैं. उनके साथ ब्लॉक प्रमुख सदर आलोक कुमार और जखनियां के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष महेंद्र राम सहित 64 से ज्यादा प्रमुख नेताओं ने बसपा छोड़कर समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.
वहीं कांग्रेस छोड़कर अपने 115 साथियों सहित फतेह बहादुर सिंह गिल, जो राष्ट्रीय निगरानी समिति, भारत सरकार के सदस्य रहे हैं, वह भी शनिवार को सपा में शामिल हो गए. उनके अलावा तिलोई (अमेठी) के मो तनवीर अहमद तथा पूर्व सांसद सलेमपुर ब्रह्माशंकर राजभर के अलावा विकास यादव, राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी युवजन सभा तथा मो. निसार खां, अध्यक्ष दिल्ली प्रदेश युवजन सभा के नेतृत्व में लोनी बसपा के पूर्व अध्यक्ष डॉ. मेहताब अली ने भी अपने 45 साथियों के साथ सपा की सदस्यता ग्रहण कर ली.
| Tweet![]() |