सपा को कांग्रेस से गठबंधन की आवश्यकता नहीं : राजा भैया

Last Updated 20 Jan 2017 09:02:13 PM IST

समाजवादी पार्टी की ओर से 209 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दिए जाने से गठबंधन को लेकर सपा और कांग्रेस के बीच चल रही बातचीत पर खतरा मंडराने लगा है.


(फाइल फोटो)

इस बीच निर्दलीय विधायक व सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने कहा कि सपा को कांग्रेस के साथ गठबंधन की कोई जरूरत नहीं है.

शुक्रवार को राजा भैया ने सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की और उन्हें अखिलेश के साथ चुनाव प्रचार करने के लिए कहा.

प्रतापगढ़ के कुंडा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय विधायक राजा भैया ने कहा कि गठबंधन का अधिकार अखिलेश यादव को है, लेकिन सपा को किसी भी गठबंधन की जरूरत नहीं है, क्योंकि पार्टी अब एकजुट है और वह अकेले दम पर सरकार बना सकती है.



उन्होंने कहा कि वह सपा को अपना समर्थन देते हैं और निर्दलीय रहकर अखिलेश और सपा के पक्ष में वोट डालने की अपील करेंगे.

राजा भैया ने कहा कि वह निर्दलीय हैं और इस बार भी निर्दलीय के रूप में ही चुनाव लड़ेंगे. राजनाथ सिंह से निकटता को लेकर किए गए सवाल पर उन्होंने कहा कि राजनाथ से इधर मुलाकात नहीं हुई है, पर होती रहती है. उन्होंने कहा कि सपा से उनका कोई विवाद नहीं है.

कैबिनेट मंत्री ने कहा, "मैं बाहुबली नहीं हूं, मीडिया ने यह नाम दे रखा है." उन्होंने दावा किया कि विधानसभा चुनाव के बाद सपा फिर बहुमत से सरकार बनाएगी.

 

 

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment