गठजोड़ के समय पार्टी कार्यकर्ताओं के आत्मसम्मान का रखेंगे ध्यान : बब्बर

Last Updated 20 Jan 2017 09:27:05 PM IST

सपा और कांग्रेस के बीच गठजोड़ को लेकर जारी गतिरोध के बीच उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राज बब्बर ने शुक्रवार को कहा कि गठबंधन करते समय पार्टी कार्यकर्ताओं के आत्मसम्मान और आकांक्षाओं का ध्यान रखा जाएगा.


उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राज बब्बर (फाइल फोटो)

बब्बर ने कहा, \'अगले विधानसभा चुनाव के लिए गठजोड़ बनाते समय पार्टी कार्यकर्ताटों के आत्मसम्मान और आकांक्षाओं का ध्यान रखा जाएगा. पार्टी कार्यकर्ताओं की भावनाओं का ख्याल रखा जाएगा.\'
   
रालोद के संभावित गठजोड़ से अलग होने के बारे में बब्बर ने कहा कि चुनाव में क्षेत्रीय दलों का भी अपना महत्व होता है.
   
सपा द्वारा 210 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नामों की सूची जारी करने के बारे में सवाल करने पर उन्होंने कहा कि हर पार्टी को उम्मीदवार घोषित करने का अधिकार है.


   
इस बीच कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि बब्बर की सपा प्रमुख मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ भेंट हो सकती है.
   
कांग्रेस नेता अजय माकन का कहना है कि उत्तर प्रदेश में जिन नौ सीटों पर फिलहाल कांग्रेस के विधायक हैं, उन पर सपा द्वारा प्रत्याशियों के नाम की घोषणा दुर्भाग्यपूर्ण है.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment