सपा और कांग्रेस गठबंधन को तैयार, आज हो सकता है ऐलान
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और राष्ट्रीय लोकदल के बीच महागठबंधन के पूरे आसार हैं.
![]() मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (फाइल फोटो) |
सपा और कांग्रेस के बीच गठबंधन को लेकर जो पर्दे के पीछे बातचीत चल रही थी, उसके अब औपचारिक रूप से मंगलवार से शुरू होने के संकेत मिल रहे हैं.
सूत्रों के मुताबिक सपा के शीर्ष नेताओं और कांग्रेस के आला नेताओं के बीच कई दौर की बैठकें हो चुकी हैं. इस दौरान सीटों के बंटवारे को लेकर चर्चा भी हो चुकी है.
सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस की ओर से सपा नेतृत्व को पूरी छूट दे दी गई है. उम्मीद है कि कांग्रेस को 103 सीटें मिल सकती हैं, जबकि राष्ट्रीय लोकदल को 20 सीट मिलने की उम्मीद है.
औपचारिक बातचीत के क्रम में कभी भी राहुल गांधी और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की दिल्ली में मुलाकात हो सकती है.
बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के लिए वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत की अध्यक्षता में बनी स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्यों को दिल्ली बुला लिया गया है, क्योंकि कांग्रेस अपनी सीटों की सूची जल्दी अखिलेश यादव को सौंपना चाहती है. वहीं कांग्रेस दो-तीन दिन में अपनी पहली सूची भी जारी कर सकती है.
| Tweet![]() |