साइकिल मिलने के बाद आज समर्थकों से मिलेंगे अखिलेश

Last Updated 17 Jan 2017 09:44:28 AM IST

उत्तर प्रदेश में सत्तारुढ़ समाजवादी पार्टी में चले घमासान के बावजूद चुनाव चिन्ह ‘साइकिल’ मिलने के बाद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मंगलवार को लखनऊ में पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर सकते हैं.


मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (फाइल फोटो)

वहीं आज अखिलेश और मुलायम सिंह यादव पत्रकारों से भी बात कर सकते हैं.

इसी के साथ यूपी विधानसभा चुनाव में बिहार की तर्ज पर सपा, कांग्रेस और आरएलडी के बीच महागठबंधन बनने की संभावना भी बढ़ गई है.

सपा के आधिकारिक अध्यक्ष घोषित हुए अखिलेश यादव ने महागठबंधन की संभावना जताई है.

कुछ ऐसा ही संकेत अखिलेश यादव को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने वाले राम गोपाल यादव ने भी दिया है.

चुनाव आयोग के आदेश को न्यायपूर्ण करार देते हुए रामगोपाल यादव ने कहा कि उन्हें राज्य में चुनाव के संदर्भ में कांग्रेस के साथ गठबंधन की उम्मीद है.

पार्टी और चुनाव चिह्न पर अखिलेश का हक

रामगोपाल ने कहा कि कांग्रेस के साथ गठबंधन के बारे में अंतिम फैसला अखिलेश को लेना है लेकिन उन्हें उम्मीद है कि ऐसा होगा.

वहीं अखिलेश यादव एक दो दिन में पार्टी उम्मीदवारों के नाम का ऐलान भी करेंगे.

 

समयलाइव डेस्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment