उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले कड़ी सुरक्षा व्यवस्था चाहते हैं उप चुनाव आयुक्त

Last Updated 03 Jan 2017 05:39:12 PM IST

उप चुनाव आयुक्त विजय कुमार देव ने आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के इरादे से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के अधिकारियों को कड़ी सतर्कता बरतें तथा सचेत रहने का निर्देश दिया है.


उप चुनाव आयुक्त विजय कुमार (फाइल फोटो)

मेरठ में कल क्षेत्र के पुलिस तथा प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों को संबोधित करते हुए देव ने मुजफ्फरनगर, शामली, मेरठ, गाजियाबाद, सहारनपुर, बागपत, बुलंदशहर, नोएडा और हापुड़ के अधिकारियों से कहा कि वे भगोड़े अपराधियों तथा हिस्ट्री-शीटर्स की सूची चुनाव आयोग के साथ साझा करें.
   
सुरक्षा कारणों तथा चुनाव के दौरान अपराधियों द्वारा गलत कायरें में शामिल होने की आशंका को देखते हुए यह निर्देश दिए गए हैं.
   
पड़ोसी दिल्ली, हरियाणा और उत्तराखंड से राज्य में प्रवेश करने वाले वाहनों की जांच करने के लिए अंतरराज्यीय सीमाओं पर विशेष अवरोधक लगाए जाएंगे. इसके तहत दिल्ली-देहरादून और पानीपत-खातिमा राजमार्ग पर अवरोधक लगाए जाएंगे.


   
देव ने संबंधित जेल अधिकारियों से कहा है कि वे अपनी जेलों में बंद गैंगस्टर की सूची उन्हें मुहैया कराएं. मुजफ्फरनगर जिले में गैंगस्टर कानून के तहत 478 अपराधी जेल में बंद हैं.

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment