मुलायम ने रामगोपाल को फिर 6 साल के लिए पार्टी से निकाला
समाजवादी पार्टी का दंगल अभी खत्म नहीं हुआ है. मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के अधिवेशन के बाद एक बार फिर सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने एक्शन लिया है.
![]() सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव (फाइल फोटो) |
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने पत्र जारी कर संसदीय बोर्ड के इस आयोजन और इसमें पारित प्रस्ताव को असंवैधानिक घोषित कर दिया है. साथ ही रामगोपाल यादव को एक बार फिर पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है. पत्र में मुलायम ने संसदीय बोर्ट के आयोजन की निंदा की है.
मुलायम की ओर से जारी पत्र में कहा गया, ‘‘जनेश्वर मिश्र पार्क में आयोजित पार्टी का तथाकथित आपातकालीन राष्ट्रीय प्रतिनिधि सम्मेलन असंवैधानिक है. यह सम्मेलन राष्ट्रीय अध्यक्ष की अनुमति के बिना बुलाया गया. इसमें पारित सभी प्रस्ताव और निर्णय अवैध हैं. संसदीय बोर्ड अधिवेशन की संपूर्ण कार्यवाही को असंवैधानिक घोषित करते हुए इसकी निन्दा करता है और इसके कर्ताधर्ता रामगोपाल यादव को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासन की पुष्टि करता है.’’
पत्र में आगे कहा गया है कि संसदीय बोर्ड यह निर्णय भी करता है कि पार्टी का आकस्मिक राष्ट्रीय अधिवेशन पांच जनवरी को जनेश्वर मिश्र पार्क में आयोजित किया जाएगा.
मालूम हो कि रविवार को जनेश्वर मिश्र पार्क में सपा का राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित किया गया. इसमें मंच पर अखिलेश, रामगोपाल के अलावा सपा के वे सभी वरिष्ठ नेता मौजूद रहे, जो कभी मुलायम के बगलगीर थे.
Tweet![]() |