समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सपा समेत सभी विरोधी पार्टियों की बहुजन समाज पार्टी (BSP) को हराने के लिये सांठगांठ का गुरूवार को आरोप लगाने वाली बसपा प्रमुख मायावती पर पलटवार किया है।
सपा प्रमुख ने मायावती का नाम लिये बगैर उन पर हमला करते हुए ‘एक्स’ पर कहा, ”क्योंकि ‘उनकी’ अंदरूनी सांठगांठ है जारी, इसीलिए वो हैं ज़ुल्म करने वालों के आभारी।”
मायावती ने बसपा संस्थापक कांशीराम की 19वीं पुण्यतिथि पर लखनऊ में आयोजित एक रैली में आरोप लगाया था कि बसपा को रोकने के लिये कांग्रेस, सपा और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आतंरिक रूप से हाथ मिलाकर विभिन्न विधानसभा और लोकसभा चुनावों में वोट ‘ट्रांसफर’ करवाते हुए बसपा उम्मीदवारों को हरवाया।
मायावती ने अपने पूर्व के शासनकाल में बनवाये गये स्मारकों की देखरेख करने के लिये उत्तर प्रदेश की मौजूदा भाजपानीत सरकार के प्रति आभार भी व्यक्त किया।
बसपा प्रमुख ने समाजवादी पार्टी को ‘दोगला’ भी कहा।
सपा प्रमुख का ‘एक्स’ पर बयान मायावती के यह आरोप लगाने और भाजपा सरकार के प्रति आभार प्रकट करने के बाद आया है।