मुंबई में फोन पर जीशान सिद्दीकी और सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने और 10 करोड़ रुपए की फिरौती मांगने का आरोपी पकड़ा गया है।
|
मुंबई पुलिस के इनपुट पर नोएडा पुलिस ने आरोपी मोहम्मद तैयब को गिरफ्तार कर लिया है, जिसे कोर्ट ने 4 दिन की ट्रांजिट रिमांड की मंजूरी दे दी है।
शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी तैयब ने मुंबई कंट्रोल रूम नंबर पर मैसेज किया था। मैसेज में जीशान सिद्दीकी और सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी गई थी और 10 करोड़ रुपए की फिरौती की मांग भी की गई थी। इस मामले में मुंबई पुलिस ने बीएनएस की धारा 303 (2) और 308 के तहत मुकदमा दर्ज किया था और आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी।
बीएनएस की धारा 308 के तहत आजीवन कारावास का भी प्रावधान भी है। फिलहाल ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर कोर्ट ने तैयब के चार दिन के ट्रांजिट रिमांड मंजूरी दे दी है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस ट्रेन से आरोपी को मुंबई ले जा सकती है।
फिलहाल पुलिस की शुरुआती जांच की बात करें तो अभी तक गिरफ्त में आए आरोपी का किसी भी गिरोह से संबंध नहीं मिला है। बताया जा रहा है कि उसने आवेश में आकर फिल्म अभिनेता और बाबा सिद्दीकी के बेटे को धमकी दी थी।
अब मुंबई पुलिस पूछताछ के दौरान धमकी संबंधी राज उगलवाने के लिए प्रयास करेगी। आरोपी के परिजनों को भी इसके बारे में जानकारी दे दी गई है।
पुलिस के मुताबिक आरोपी तैयब के पिता का नाम मोहम्मद ताहिर है और वह बरेली में सिलाई का काम करता है। आरोपी का परिवार बरेली के भोजीपुरा थाना क्षेत्र में रहता है। गिरफ्त में आया आरोपी 8 हजार रुपये महीने की पगार पर सेक्टर 92 स्थित एक कोठी में काम कर रहा था। उसके एक भाई और दो बहन हैं। वर्तमान में वह दिल्ली के ज्योति नगर में रहता है। मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम के नंबर पर आरोपी ने टेक्स्ट मैसेज किया था और सलमान खान को अंतिम चेतावनी देते हुए सुधरने की धमकी दी थी। बांद्रा पुलिस के एसआई समेत पूरी टीम नोएडा आई और आरोपी को गिरफ्तार किया।
| | |
|