Kanwar Yatra 2024: सावन का दूसरा सोमवार, बढ़ी कांवड़ियों की भीड़, पुलिस ने संभाला मोर्चा

Last Updated 29 Jul 2024 10:04:48 AM IST

Kanwar Yatra 2024: कांवड़ यात्रा को देखते हुए सभी जिलों में अब यातायात व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था पर पुलिस पूरी तरीके से मुस्तैद दिखाई दे रही है। ताकि किसी तरीके की कोई दिक्कत कांवड़ियों और आम लोगों को न आए।


Kanwar Yatra 2024

गौतमबुद्ध नगर जिले में भी पुलिस ने यातायात व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अतिरिक्त बल के साथ सुबह से ही मोर्चा संभाल लिया है।

एडीसीपी नोएडा मनीष कुमार मिश्र के द्वारा श्रावण मास के द्वितीय सोमवार को मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था तथा श्रद्धालुओं/शिव भक्तों की सुरक्षा के दृष्टिगत तथा कांवड़ शोभा यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए नोएडा जोन के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया है।

इनमें चिल्ला बॉर्डर, शनि मंदिर, कांवड़ शिविर, डीएनडी शिविर, ओखला पक्षी विहार रूट, कालिंदी कुंज पुल एवं बॉर्डर शामिल हैं।

एडीसीपी ने नोएडा के सेक्टर 126 क्षेत्र में कांवड़ियों से मुलाकात की और उनका हालचाल लिया। कांवड़ शिविरों एवं कांवड़ मार्ग का निरीक्षण करते हुए उन्होंने शिविर के अन्दर पानी, बिजली की उचित व्यवस्था के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।

साथ ही साथ कांवड़ शिविरों में विश्राम कर रहे एवं आ रहे शिव भक्तों से बता भी की गई।

एडीसीपी ने ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों की ब्रीफिंग कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और सम्बन्धित थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया कि कांवड़ यात्रा को लेकर पीसीआर, पीआरवी वाहनों द्वारा लगातार पैट्रोलिंग की जाये व यातायात व्यवस्था को दुरूस्त रखा जाए।

सावन के दूसरे सोमवार को देखते हुए मंदिरों के बाहर भी सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद कर दिया गया है और यातायात विभाग के पुलिस कर्मियों को जगह-जगह तैनात किया गया है। सावन के दूसरे सोमवार पर जल चढ़ाने वाले श्रद्धालुओं और भक्तजनों का तांता मंदिरों के बाहर लगा है।

आईएएनएस
नोएडा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment