Noida Blue Sapphire Mall News: मॉल में हुई मौतों के मामले में मॉल मालिक व प्रबंधन के खिलाफ एफआईआर

Last Updated 04 Mar 2024 11:13:30 AM IST

ग्रेटर नोएडा के ब्लू सफायर मॉल में रविवार को हुए हादसे में दो लोगों की मौत के मामले में पुलिस ने माॅल मालिकों और प्रबंधन पर केस दर्ज करते हुए माॅल को एहतियात के तौर पर बंद करा दिया है।


Noida Blue Sapphire Mall News

अब सेफ्टी ऑडिट व फायर ऑडिट होने के बाद ही माॅल को खोला जाएगा। रविवार दोपहर हुए इस हादसे में गाजियाबाद के रहने वाले दो व्यक्तियों की जान चली गई थी।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 3 मार्च को थाना बिसरख क्षेत्रान्तर्गत स्थित एक अस्पताल से थाने पर सूचना प्राप्त हुई कि ब्लू सफायर मॉल के छत पर लोहे का स्ट्रक्चर गिरने से हरेंद्र भाटी (35) निवासी गौशाला फाटक, विजय नगर व शकील (35) निवासी केला खेड़ा, थाना विजयनगर की मौत हो गई।

हरेन्द्र भाटी की मॉल के अन्दर इंटीरियर डेकोरेशन की शॉप है, इसमें शकील काम करता था।

पोस्टमार्टम के बाद शवों को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है।

इस घटना में ब्लू सफायर माॅल के मालिक प्रदीप अग्रवाल व शीतल अग्रवाल एंव मॉल के प्रबंधन पर लापरवाही का मामला दर्ज किया गया है।

थाना बिसरख पुलिस ने माॅल को बंद कर दिया है और इसमें सेफ्टी ऑडिट, स्ट्रक्चर ऑडिट, फायर ऑडिट, लिफ्ट की जांच समेत अन्य जांच कराने की बात कही है।

आईएएनएस
ग्रेटर नोएडा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment