नए साल पर नोएडा पुलिस की हुई बदमाशों से मुठभेड़, 1 गिरफ्तार, अन्य फरार

Last Updated 01 Jan 2024 11:34:55 AM IST

नोएडा पुलिस और लुटेरे बदमाशों के बीच बीती देर रात मुठभेड़ हुई, जिसमें एक बदमाश गोली लगने के बाद घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया।


उसका दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया, जिसकी तलाश के लिए पुलिस कांबिंग कर रही है। पकड़े गए बदमाश पर आधा दर्जन से ज्यादा लूट के मामले दर्ज हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, थाना सेक्टर 113 पुलिस व बदमाशों के बीच बीती देर रात मुठभेड़ हुई। पुलिस व लुटेरे बदमाशों के बीच नोएडा विकास प्राधिकरण सीवर ट्रीटमेंट प्लांट के पास सर्विस रोड पर मुठभेड हुई है, जिसमे अभियुक्त अफजल (40) को पैर में गोली लगी। उसे गिरफ्तार किया गया है।

उसके कब्जे से थाना कंकरखेड़ा मेरठ से चोरी की गई मोटर साइकिल बिना नंबर प्लेट, एक तमंचा, दो जिंदा में एक खोखा कारतूस 315 बोर बरामद हुए हैं।

बदमाश का एक साथी फुरकान अंधेरे/ग्रीन बैल्ट की घनी झाड़ियां का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश के लिए कांबिंग की जा रही है।

पकड़े गए आरोपी अफजल पर दिल्ली के वसंत कुंज से लेकर मेरठ तक अलग-अलग थानों में लूट के आठ मामले दर्ज है।

आईएएनएस
नोएडा, उत्तर प्रदेश


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment